ETV Bharat / state

Bharatpur Murder Case: 86 बीघा जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

भरतपुर में नदबई-लखनपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के कारण एक युवक (Bharatpur Murder Case) की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि दो सगे भाइयों में 86 बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा. वहीं आरोपियों की तलाश जारी है.

Youth shot dead over land dispute in Bharatpur
भरतपुर में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 1:21 PM IST

भरतपुर (नदबई). लखनपुर थाने क्षेत्र के गांव दयावली में जमीन विवाद के कारण युवक (Bharatpur Murder Case) की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार सगे भाइयों में 86 बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. शनिवार देर रात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के प्रदीप (पुत्र भरत सिंह) की गोली मारकर हत्या कर दी. लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जब्त कर नदबई सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है.

थाना प्रभारी पंजाब सिंह ने बताया कि 86 बीघा जमीन पर दयावली के सगे भाई भरत सिंह और भूप सिंह जाट के बीच (Youth shot dead over land dispute in Bharatpur) लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी क्रम में शनिवार शाम को आपसी झगड़े में भूप सिंह के परिवार की तरफ से की गई फायरिंग में प्रदीप सिंह की मौत हो गई. मामले में मृतक प्रदीप के पिता (दयावली निवासी भरतसिंह) ने मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि प्रदीप शाम को गांव दयावली में अपने घर आ रहा था. जैसे ही प्रदीप भूपसिंह के घर के सामने आया, कमलेश (पत्नि महावीर) ने उसे रास्ते में रोक लिया.

भरतपुर में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

पढ़ें-Firing In Jodhpur: आपसी रंजिश में बदमाश हुए आमने-सामने, बचने के लिए फायर कर भागा हिस्ट्रीशीटर

इसके बाद भूपसिंह के इसारे पर ही विशाल (पुत्र महावीर), योगेन्द्र (पुत्र भूपसिंह), लाखन (पुत्र भूपसिंह), महावीर (पुत्र भूपसिंह), अवशेक (पुत्र महावीर) ने एक राय होकर सभी ने बारी-बारी से ताबड़ तोड़ गोलियां बरसा दी. प्रदीप के सिर और शरीर पर गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आज रविवार को पुलिस ने नदबई सीएचसी पर मेडिकल बोर्ड से मृतक युवक का शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई.

भरतपुर (नदबई). लखनपुर थाने क्षेत्र के गांव दयावली में जमीन विवाद के कारण युवक (Bharatpur Murder Case) की गोली मार कर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार सगे भाइयों में 86 बीघा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. शनिवार देर रात एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के प्रदीप (पुत्र भरत सिंह) की गोली मारकर हत्या कर दी. लखनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जब्त कर नदबई सीएचसी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया है.

थाना प्रभारी पंजाब सिंह ने बताया कि 86 बीघा जमीन पर दयावली के सगे भाई भरत सिंह और भूप सिंह जाट के बीच (Youth shot dead over land dispute in Bharatpur) लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी क्रम में शनिवार शाम को आपसी झगड़े में भूप सिंह के परिवार की तरफ से की गई फायरिंग में प्रदीप सिंह की मौत हो गई. मामले में मृतक प्रदीप के पिता (दयावली निवासी भरतसिंह) ने मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि प्रदीप शाम को गांव दयावली में अपने घर आ रहा था. जैसे ही प्रदीप भूपसिंह के घर के सामने आया, कमलेश (पत्नि महावीर) ने उसे रास्ते में रोक लिया.

भरतपुर में जमीन विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

पढ़ें-Firing In Jodhpur: आपसी रंजिश में बदमाश हुए आमने-सामने, बचने के लिए फायर कर भागा हिस्ट्रीशीटर

इसके बाद भूपसिंह के इसारे पर ही विशाल (पुत्र महावीर), योगेन्द्र (पुत्र भूपसिंह), लाखन (पुत्र भूपसिंह), महावीर (पुत्र भूपसिंह), अवशेक (पुत्र महावीर) ने एक राय होकर सभी ने बारी-बारी से ताबड़ तोड़ गोलियां बरसा दी. प्रदीप के सिर और शरीर पर गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं आज रविवार को पुलिस ने नदबई सीएचसी पर मेडिकल बोर्ड से मृतक युवक का शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.