भरतपुर. बताया जा रहा है घटना का शिकार सभी युवक तैरना नहीं जानते थे. जानकारी के अनुसार गांव होता और अलगर जी का नगला के बीच मत्स्य पालन के लिए तालाब खुदे हुए हैं. इन तालाबों में बरसात का पानी जमा हो गया है. गांव होता निवासी करीब 8 युवक मंगलवार की सुबह इन तालाबों में नहाने के लिए गए थे. इन तालाबों की गहराई करीब 17-18 फीट बताई जा रही है. तालाबों में अंदर पॉलिथीन भी बिछी हुई थी.
जैसे ही युवक नहाने के लिए तालाब में उतरे तो तालाब में बिछी पॉलिथीन की वजह से फिसल गए. इनमें से एक युवक सोनू पुत्र देवेंद्र पुजारी की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. जबकि अन्य चार युवकों को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया है और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: बैंक में पैसे जमा करवाने आए शिक्षक की जेब से उड़ाए 1 लाख 50 हजार रुपये, पूरी वारदात CCTV में कैद
ये भी पढ़ें: गौ संरक्षण व संवर्धन अधिनियम संशोधन के विरोध में VHP ने राज्यपाल को लिखा पत्र, दी आंदोलन करने की चेतावनी
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 1 दिन पहले भी गांव के कुछ युवक इन तालाबों में नहाने के लिए गए थे. मृतक युवक का मंगलवार शाम को अंतिम संस्कार कर दिया गया है जबकि अन्य चार युवकों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.