भरतपुर. जिले के गोपालगढ़ कस्बा में एक परीक्षा केंद्र पर दसवीं बोर्ड की परीक्षा देते हुए एक फर्जी अभ्यर्थी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपने छोटे भाई के स्थान पर गणित का पेपर दे रहा था. आरोपी पूर्व में भी छोटे भाई के स्थान पर 4 परीक्षाएं दे चुका था. दोनों भाइयों की शक्ल काफी हद तक मिलने की वजह से आरोपी अब तक चकमा देता रहा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
गोपालगढ़ थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि गोपालगढ़ कस्बा के आरबीएम स्कूल से फर्जी अभ्यर्थी की सूचना प्राप्त हुई. स्कूल के केंद्रीय अधीक्षक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया कि मंगलवार को स्कूल में 10वीं बोर्ड का गणित का पेपर था. यहां एक फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देते पकड़ा गया है. अभ्यर्थी की जगह पर उसका बड़ा भाई परीक्षा दे रहा था.
पढ़ें. RPSC Paper Leak: डॉक्टर की पढ़ाई करने वाले बने फर्जी अभ्यर्थी, पुलिस का बड़ा खुलासा
उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र पर नाम अभ्यर्थी के हस्ताक्षर से अलग थे. शक होने पर उसका आधार, जनाधार, राशनकार्ड और स्कूल रिकॉर्ड के दस्तावेजों का मिलान किया गया. जब उसकी गहनता से जांच की गई तो अभ्यर्थी फर्जी पाया गया. जांच और पूछताछ में आरोपी ने पूर्व में 4 और परीक्षाओं में शामिल होना स्वीकार किया. आरोपी और उसके छोटे भाई की शक्ल काफी हद तक मिलती है, जिसकी वजह से वो अब तक चकमा देकर परीक्षा देता रहा. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.