कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के गुड़गांव में बहन के साथ मारपीट करने के बाद जीजा से बदला लेने के लिए युवक बहन के गांव पहुंचा. युवक अवैध हथियार के साथ जीजा को मारने के लिए पहुंचा था. इस बीच बचाव करने के लिए पड़ोस का एक युवक भी आ गया. लेकिन खींचतान के बीच गोली युवक को लग गई (young man shot dead in kaman)और उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है.
डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के गांव गुड़गांव में शौकीन ने अपनी पत्नी वसीमा के साथ घरेलू विवाद के चलते मारपीट की. इसके बाद पत्नी ने अपने गांव नंगला मुबारक अपने परिवार जनों को मारपीट की घटना बताई. इसके बाद गुस्से में वसीमा का भाई आलिम अवैध हथियार लेकर अपने जीजा (Dispute between brother-in-laws in Kaman) से बदला लेने के लिए गांव गुडगांव पहुंच गया और फायरिंग करने लगा. फायरिंग की आवाज सुनकर शब्बीर पुत्र मम्मनदीन बीच बचाव करने के लिए आ गया. इस दौरान दोनों में खींचतान हुई जिसमें आरोपी ने उसकी गर्दन में गोली मार दी और शब्बीर की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें. Loot Cases In Jaipur: नरैना में बुजुर्ग दंपती से मारपीट के बाद लूट, महिला की मौत...धरने पर बैठे लोग
फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आरोपी को घेरकर जमकर पीटा. कामां थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है. कामां थानाधिकारी दौलत साहू के रीडर कप्तान सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और गोली लगने के बाद घायल युवक को कामां अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस पर युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. वहीं मौके से आरोपी आलिम एवं उसकी बहन वसीमा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया तथा गांव में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है. आरोपी से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद कर लिया गया है. मृत युवक के शव को सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.