कामां (भरतपुर). कस्बा के भोमिया बुर्ज निवासी पीड़ित विधवा महिला ने कामां थाने पहुंचकर अपने परिजनों पर ही मारपीट का आरोप लगाते हुए लिखित में पुलिस को तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
पीड़िता मंजू पत्नी राजेंद्र प्रसाद निवासी भूमिया बुर्ज ने थाने में दी लिखित तहरीर में बताया है कि उसके पति की एक माह पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी, जिसके 4 बच्चे भी हैं. वह बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण करती है, लेकिन सास ससुर देवर और परिवार के अन्य सदस्य उससे मारपीट करते रहते हैं.
पीड़िता ने बताया कि परिजन उससे अपने माता-पिता से रुपए लाकर देने को कहते हैं. इस पर पीड़िता ने कहा कि वह विधवा हैं, इन लोगों को कहां से रुपए लाकर देंगी. वहीं पैसे नहीं देने पर पीड़िता से परिजन आए दिन मारपीट करते रहते हैं. पीड़िता ने बताया कि रविवार को परिजनों ने लात घुसा से मारपीट करते हुए पीड़िता को अर्ध निर्वस्त्र कर दिया. साथ ही उसे चेतावनी दी कि वह अपने मां-बाप से रुपए लेकर नहीं देगी, तो उसके साथ आए दिन ऐसे ही मारपीट करते रहेंगे और उसे घर से निकाल देंगे.
यह भी पढ़ें- महिला से छेड़छाड़ को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, 3 घायल, 2 की हालत गंभीर
इसके बाद पीड़ित विधवा महिला ने कामां थाने पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. इस पर कामां थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पति की मौत के बाद महिला के सामने रोजी रोटी का भी संकट हो गया है. साथ ही महिला के ट्रैक्टर, पशु सहित आय के अन्य संसाधनों को भी परिवार जनों ने ले लिया है और विधवा महिला से मांग कर रहे हैं कि वह अपने माता-पिता से और रुपए लाकर दें.