भरतपुर. पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण के तहत बुधवार सुबह 8:00 बजे शुरू हुए मतदान में बयाना पंचायत समिति के खेरली खड़ा मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगी. यहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की शुरुआत हुई. हालांकि बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए यहां पर भी कुर्सी की सुविधा नहीं थी. ऐसे में कई परिजन अपने बुजुर्ग मतदाताओं को गोद में उठाकर ले जाते हुए नजर आए.
बता दें, कि तृतीय चरण के मतदान के लिए 3 लाख 55 हजार 431 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1 लाख 90 हजार 696 पुरूष मतदाता, 1 लाख 64 हजार 734 महिला मतदाता और एक थर्ड जेन्डर मतदाता है. पंचायत समिति वैर में 85 हजार 616 मतदाताओं में से 45 हजार 643 पुरूष मतदाता और 39 हजार 973 महिला मतदाता हैं.
पढ़ेंः गांवां री सरकार: तीसरे चरण के तहत पाली की 116 ग्राम पंचायतों में मतदान आज...
पंचायत समिति रूपवास में 1 लाख 10 हजार 278 मतदाताओं में से 58 हजार 658 पुरूष मतदाता और 51 हजार 620 महिला मतदाता और पंचायत समिति बयाना में 1 लाख 59 हजार 537 मतदाताओं में से 86 हजार 395 पुरूष मतदाता, 73 हजार 141 महिला मतदाता साथ ही एक थर्ड जेन्डर मतदाता शामिल हैं. तीसरे चरण के लिए भरतपुर जिले की बयाना, वैर और रूपवास पंचायत समितियों की 103 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए करीब 1539 लोगों ने नामांकन और 1051 वार्ड पंचों के लिए 2489 लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे.
पढ़ेंः गांवां री सरकार 2020: तीसरे चरण का थम गया बिलाड़ा में चुनावी शोर, 29 जनवरी को होगा मतदान
383 लोगों का निर्विरोध वार्ड पंच बनना तय...
बयाना, वैर और रूपवास की ग्राम पंचायतों में कई जगह पर वार्ड पंचों के लिए एकल नामांकन हुए हैं. ऐसे में 383 लोगों का निर्विरोध वार्ड पंच बनना तय है. वार्ड पंच के लिए बयाना में 208 वर्ड में 70 और रूपवास में 105 एकल नामांकन भरे गए. जानकारी के अनुसार बयाना की 40 ग्राम पंचायतों में 630 लोगों ने, रूपवास में 32 ग्राम पंचायतों में 480 लोगों ने और वैर में 25 ग्राम पंचायतों में 429 लोगों ने सरपंच पद के लिए नामांकन भरे.
तीनों ग्राम पंचायतों में बुधवार को शाम 5 बजे तक मतदान जारी रहेगा. उसके बाद मतगणना कर विजेताओं के परिणाम घोषित किए जाएंगे. 30 जनवरी को उपसरपंच पद के चुनाव होंगे.