ETV Bharat / state

भरतपुर: लोहागढ़ स्टेडियम के सामने दो युवकों ने किया हवाई फायर, खाली कारतूस बरामद

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:48 AM IST

भरतपुर के लोहागढ़ स्टेडियम के सामने फायरिंग का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दो अज्ञात युवक ने हवाई फायरिंग की और मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भरतपुर न्यूज, Firing at Bharatpur Lohagad Stadium
भरतपुर लोहागढ़ स्टेडियम में फायरिंग

भरतपुर. शहर के लोहागढ़ स्टेडियम के बाहर कॉलोनी में सोमवार सुबह दो अज्ञात युवकों ने हवाई फायर कर मौके से फरार हो गए. फायरिंग की घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई और सूचना पाकर सेवर थाना और अटलबंध थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से कट्टा से फायर किया कारतूस का खाली खोखा बरामद किया.

भरतपुर लोहागढ़ स्टेडियम में फायरिंग

फायरिंग करने वाले युवकों का पुलिस को अभी तक पता नहीं चल पाया है. सेवर थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे लोहागढ़ स्टेडियम के बाहर स्टेडियम नगर में फायरिंग होने की सूचना मिली. जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई. उसी वक्त अटलबंध थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि स्टेडियम नगर कॉलोनी से एक मकान के बाहर बिजली के पोल के पास से 315 बोर के कट्टे से फायर किया हुआ. साथ ही कारतूस का खाली खोखा बरामद किया है. अभी तक फायर करने वाले अज्ञात युवकों का पता नहीं चल पाया है और ना ही किसी पीड़ित ने थाने में आकर शिकायत की है.

यह भी पढ़ें. जयपुर: धोखाधड़ी के मामले में 9 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

वहीं सूत्रों के मुताबिक लोहागढ़ स्टेडियम में दौड़ का अभ्यास कर रहे युवकों के बीच में सोमवार सुबह आपस में झगड़ा हुआ था और दो युवक किसी अन्य युवक के साथ मारपीट कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद अन्य युवकों ने बीच बचाव किया. झगड़ा करने वाले दोनों युवक मौके से अपनी बाइक पर सवार होकर जाते जाते तीन राउंड फायर कर गए.

गौरतलब है कि करीब 1 साल पहले भी भरतपुर लोहागढ़ स्टेडियम में एक नाबालिग की हत्या कर दी गई थी और शव को स्टेडियम की सीढ़ी के नीचे दबा दिया था. लोहागढ़ स्टेडियम के पास हुई फायरिंग की घटना से खिलाड़ियों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

भरतपुर. शहर के लोहागढ़ स्टेडियम के बाहर कॉलोनी में सोमवार सुबह दो अज्ञात युवकों ने हवाई फायर कर मौके से फरार हो गए. फायरिंग की घटना से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई और सूचना पाकर सेवर थाना और अटलबंध थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके से कट्टा से फायर किया कारतूस का खाली खोखा बरामद किया.

भरतपुर लोहागढ़ स्टेडियम में फायरिंग

फायरिंग करने वाले युवकों का पुलिस को अभी तक पता नहीं चल पाया है. सेवर थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे लोहागढ़ स्टेडियम के बाहर स्टेडियम नगर में फायरिंग होने की सूचना मिली. जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई. उसी वक्त अटलबंध थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. थाना प्रभारी राजेश खटाना ने बताया कि स्टेडियम नगर कॉलोनी से एक मकान के बाहर बिजली के पोल के पास से 315 बोर के कट्टे से फायर किया हुआ. साथ ही कारतूस का खाली खोखा बरामद किया है. अभी तक फायर करने वाले अज्ञात युवकों का पता नहीं चल पाया है और ना ही किसी पीड़ित ने थाने में आकर शिकायत की है.

यह भी पढ़ें. जयपुर: धोखाधड़ी के मामले में 9 साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

वहीं सूत्रों के मुताबिक लोहागढ़ स्टेडियम में दौड़ का अभ्यास कर रहे युवकों के बीच में सोमवार सुबह आपस में झगड़ा हुआ था और दो युवक किसी अन्य युवक के साथ मारपीट कर रहे थे. इस दौरान वहां मौजूद अन्य युवकों ने बीच बचाव किया. झगड़ा करने वाले दोनों युवक मौके से अपनी बाइक पर सवार होकर जाते जाते तीन राउंड फायर कर गए.

गौरतलब है कि करीब 1 साल पहले भी भरतपुर लोहागढ़ स्टेडियम में एक नाबालिग की हत्या कर दी गई थी और शव को स्टेडियम की सीढ़ी के नीचे दबा दिया था. लोहागढ़ स्टेडियम के पास हुई फायरिंग की घटना से खिलाड़ियों और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.