ETV Bharat / entertainment

BB18: घर में पायजामा पार्टी, करणवीर ने चुम से कही दिल की बात, श्रुतिका की दोस्ती में कैसे आई दरार - BIGG BOSS 18

बिग बॉस 18 में बीते एपिसोड में अगला टाइम गॉड बनने के लिए पायजामा पार्टी टास्क रखा गया, जिसे कंटेस्टेंट ने काफी एंजॉय किया.

Karanveer chum
करणवीर-चुम दारंग (ANI)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 13, 2024, 10:01 AM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' में बीते मंगलवार को काफी कुछ देखने को मिला. एक तरफ जहां श्रुतिका और चुम दारंग की दोस्ती के टूटती दिखी, तो वहीं करणवीर मेहरा चुम के सामने अपने दिल की बात रखी. वहीं, शो के अगले टाइम गॉड के चुने जाने के लिए बिग बॉस ने घर में पायजामा पार्टी का टास्क रखा, जो काफी मजेदार रहा.

चुम को मिला करणवीर और श्रुतिका के भाई का प्रपोजल
मंगलवार के एपिसोड में चुम काफी छाई रही. घर में चुम और श्रुतिका की दोस्ती काफी अच्छी है. श्रुतिका अपने भाई आदित्य की ओर चुम के सामने डेट करने का ऑफर रखती है. मस्ती मजाक में चुम कहती है कि वो एक महीने तक आदित्य को डेट करेगी. इस बीच करणवीर अपने दिल की बात चुम से कहते है. वो चुम कहते है कि आदित्य से उनका नाम जोड़े जाने पर उन्हें जेलस फील हुआ.

करणवीर कहते है, 'मैं सोच कर आया था कि मैं किसी को लाइक नहीं करूंगा, लेकिन कल मैं आदित्य वाली बात पर जेलस हो गया. तो मैंने सोचा शेयर कर लेता हूं. मैं सोचा कि हम तो ईमानदार हो सकते हैं न. क्योंकि अप्रोच रिलेशनशिप को लेकर कैसे है'.

चुम और श्रुतिका की दोस्ती में दरार
मस्ती मजाक के बीच श्रुतिका करणवीर और चुम से कहती है कि वे उन्हें सही समय पर सपोर्ट नहीं करते. करणवीर शांति से श्रुतिका की बात सुनते है. श्रुतिका शिल्पा शिरोडकर का नाम लेती हैं, जिसके बाद श्रुतिका और चुम में झगड़ा हो जाता है. चुम श्रुतिका से दोस्ती तोड़ देती हैं. दोस्ती टूटने के बाद दोनों काफी रोती हैं.

टाइम गॉड के लिए पायजामा पार्टी टास्क
बिग बॉस ने इस वीक के लिए टाइम गॉड चुने जाने के लिए पायजामा पार्टी का टास्क रखते हैं. इसके लिए बीबी हाउस में गर्ल और बॉयज हॉस्टल बनते है. बिग बॉस घरवालों को अपनी मर्जी अपना पार्टनर चुनने के लिए कहते हैं. करणवीर रोमांटिक अंदाज में चुम को अपना पार्टनर बनने के लिए प्रपोज करते हैं, जिसके लिए वह हामी भरती हैं. वहीं, रजत दलाल शिल्पा शिरोडकर को, एलिस अविनाश को, ईशा विवियन को और तजिंदर बग्गा सारा को चुनते हैं.

चाहत पांडे और कशिश को पार्टनर नहीं मिलता है. इसलिए बिग बॉस उन्हें वार्डन बनाते है और उन्हें अपनी मर्जी से कपल को टास्क से बाहर करने का अधिकार देते हैं. इस टास्क को घरवालों ने खूब एंजॉय किया. रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर इस टास्क में विजयी होते हैं.

'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. वहीं, 'वीकेंड का वार' शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो रहा है. इस बार वीकेंड का वार में अफरीन खान घर से बाहर हुए है.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' में बीते मंगलवार को काफी कुछ देखने को मिला. एक तरफ जहां श्रुतिका और चुम दारंग की दोस्ती के टूटती दिखी, तो वहीं करणवीर मेहरा चुम के सामने अपने दिल की बात रखी. वहीं, शो के अगले टाइम गॉड के चुने जाने के लिए बिग बॉस ने घर में पायजामा पार्टी का टास्क रखा, जो काफी मजेदार रहा.

चुम को मिला करणवीर और श्रुतिका के भाई का प्रपोजल
मंगलवार के एपिसोड में चुम काफी छाई रही. घर में चुम और श्रुतिका की दोस्ती काफी अच्छी है. श्रुतिका अपने भाई आदित्य की ओर चुम के सामने डेट करने का ऑफर रखती है. मस्ती मजाक में चुम कहती है कि वो एक महीने तक आदित्य को डेट करेगी. इस बीच करणवीर अपने दिल की बात चुम से कहते है. वो चुम कहते है कि आदित्य से उनका नाम जोड़े जाने पर उन्हें जेलस फील हुआ.

करणवीर कहते है, 'मैं सोच कर आया था कि मैं किसी को लाइक नहीं करूंगा, लेकिन कल मैं आदित्य वाली बात पर जेलस हो गया. तो मैंने सोचा शेयर कर लेता हूं. मैं सोचा कि हम तो ईमानदार हो सकते हैं न. क्योंकि अप्रोच रिलेशनशिप को लेकर कैसे है'.

चुम और श्रुतिका की दोस्ती में दरार
मस्ती मजाक के बीच श्रुतिका करणवीर और चुम से कहती है कि वे उन्हें सही समय पर सपोर्ट नहीं करते. करणवीर शांति से श्रुतिका की बात सुनते है. श्रुतिका शिल्पा शिरोडकर का नाम लेती हैं, जिसके बाद श्रुतिका और चुम में झगड़ा हो जाता है. चुम श्रुतिका से दोस्ती तोड़ देती हैं. दोस्ती टूटने के बाद दोनों काफी रोती हैं.

टाइम गॉड के लिए पायजामा पार्टी टास्क
बिग बॉस ने इस वीक के लिए टाइम गॉड चुने जाने के लिए पायजामा पार्टी का टास्क रखते हैं. इसके लिए बीबी हाउस में गर्ल और बॉयज हॉस्टल बनते है. बिग बॉस घरवालों को अपनी मर्जी अपना पार्टनर चुनने के लिए कहते हैं. करणवीर रोमांटिक अंदाज में चुम को अपना पार्टनर बनने के लिए प्रपोज करते हैं, जिसके लिए वह हामी भरती हैं. वहीं, रजत दलाल शिल्पा शिरोडकर को, एलिस अविनाश को, ईशा विवियन को और तजिंदर बग्गा सारा को चुनते हैं.

चाहत पांडे और कशिश को पार्टनर नहीं मिलता है. इसलिए बिग बॉस उन्हें वार्डन बनाते है और उन्हें अपनी मर्जी से कपल को टास्क से बाहर करने का अधिकार देते हैं. इस टास्क को घरवालों ने खूब एंजॉय किया. रजत दलाल और शिल्पा शिरोडकर इस टास्क में विजयी होते हैं.

'बिग बॉस 18' 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है. वहीं, 'वीकेंड का वार' शुक्रवार और शनिवार को प्रसारित हो रहा है. इस बार वीकेंड का वार में अफरीन खान घर से बाहर हुए है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.