ETV Bharat / international

ट्रंप ने मस्क और रामास्वामी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, सरकारी नौकरशाही से दिलाएंगे मुक्ति - DONALD TRUMP

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की नई सरकार में फिजूलखर्ची रोकी जाएगी. इसके लिए एलन मस्क और रामास्वामी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Donald Trump
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 13, 2024, 9:57 AM IST

Updated : Nov 13, 2024, 10:04 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल को लेकर काफी गंभीर हैं. राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने से पहले ही उन्होंने आगे की रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में उन्होंने देश की सरकारी एजेंसियों का पुनर्गठन करने के साथ ही फिजूल खर्ची रोकने, नौकरशाही को खत्म करने का फैसला लिया है. इसके लिए 'सरकारी दक्षता विभाग (DOGE)' का गठन किया गया है. इसकी जिम्मेदारी टेस्ला, स्पेसएक्स और 'एक्स' के सीईओ एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को सौंपा है.

ट्रंप ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एलन मस्क विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व करेंगे. ये दोनों अमेरिकी मिलकर मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करेंगे.

यही नहीं, अनावश्यक विनियमनों को कम करेंगे, फिजूलखर्ची को रोकेंगे और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे. ये 'अमेरिका बचाओ' आंदोलन के लिए जरूरी है. इससे पूरी प्रणाली में हड़कंप मच जाएगा. साथ ही सरकारी पैसे की बर्बादी में शामिल सभी लोगों में खलबली मचेगी.'

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, 'सरकारी दक्षता विभाग बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार लाने और सरकार के प्रति उद्यमशील दृष्टिकोण विकसित करने के लिए व्हाइट हाउस और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करेगा. यह संभवतः हमारे समय का 'मैनहट्टन प्रोजेक्ट' बन जाएगा. रिपब्लिकन राजनेता बहुत लंबे समय से सरकारी दक्षता विभाग के उद्देश्यों के बारे में सपना देख रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'इस प्रकार के व्यापक परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए, सरकारी दक्षता विभाग सरकार के बाहर से सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करेगा तथा बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार लाने और सरकार के प्रति उद्यमशील दृष्टिकोण विकसित करने के लिए व्हाइट हाउस और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करेगा.'

ट्रप ने आशा व्यक्त कि की एलन मस्क और विवेक रामास्वामी संघीय नौकरशाही में बदलाव लाएंगे. इससे दक्षता बढ़ेगी और साथ ही सभी अमेरिकियों के जीवन को बेहतर बनाया जा सकेगा. ट्रंप को उम्मीद है कि इससे वार्षिक 6.5 ट्रिलियन डॉलर के सरकारी खर्च में बर्बादी और धोखाधड़ी को खत्म करने में कामयाब होंगे.

वे हमारी अर्थव्यवस्था को मुक्त करने के लिए मिलकर काम करेंगे और अमेरिकी सरकार को लोगों के प्रति जवाबदेह बनाएंगे. उनका काम 4 जुलाई, 2026 से पहले पूरा हो जाएगा. एक छोटी सरकार, अधिक दक्षता और कम नौकरशाही के साथ स्वतंत्रता की घोषणा की 250वीं वर्षगांठ पर अमेरिका के लिए सही उपहार होगी.

मस्क ने एक्स पर ट्रंप के फैसलों पर विश्वास जताया. रामास्वामी ने भी एक्स पर एक पोस्ट साझा की. इसमें मस्क को टैग किया गया और लिखा, 'हम नरमी से काम नहीं लेंगे.'

ये भी पढ़ें- अमेरिका: पूर्व व्हाइट हाउस अधिकारी निक्की हेली और माइक पोम्पिओ ट्रंप के नए प्रशासन में नहीं होंगे शामिल

वाशिंगटन: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल को लेकर काफी गंभीर हैं. राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने से पहले ही उन्होंने आगे की रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में उन्होंने देश की सरकारी एजेंसियों का पुनर्गठन करने के साथ ही फिजूल खर्ची रोकने, नौकरशाही को खत्म करने का फैसला लिया है. इसके लिए 'सरकारी दक्षता विभाग (DOGE)' का गठन किया गया है. इसकी जिम्मेदारी टेस्ला, स्पेसएक्स और 'एक्स' के सीईओ एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को सौंपा है.

ट्रंप ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एलन मस्क विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर सरकारी दक्षता विभाग का नेतृत्व करेंगे. ये दोनों अमेरिकी मिलकर मेरे प्रशासन के लिए सरकारी नौकरशाही को खत्म करेंगे.

यही नहीं, अनावश्यक विनियमनों को कम करेंगे, फिजूलखर्ची को रोकेंगे और संघीय एजेंसियों के पुनर्गठन का मार्ग प्रशस्त करेंगे. ये 'अमेरिका बचाओ' आंदोलन के लिए जरूरी है. इससे पूरी प्रणाली में हड़कंप मच जाएगा. साथ ही सरकारी पैसे की बर्बादी में शामिल सभी लोगों में खलबली मचेगी.'

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा, 'सरकारी दक्षता विभाग बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार लाने और सरकार के प्रति उद्यमशील दृष्टिकोण विकसित करने के लिए व्हाइट हाउस और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करेगा. यह संभवतः हमारे समय का 'मैनहट्टन प्रोजेक्ट' बन जाएगा. रिपब्लिकन राजनेता बहुत लंबे समय से सरकारी दक्षता विभाग के उद्देश्यों के बारे में सपना देख रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'इस प्रकार के व्यापक परिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए, सरकारी दक्षता विभाग सरकार के बाहर से सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करेगा तथा बड़े पैमाने पर संरचनात्मक सुधार लाने और सरकार के प्रति उद्यमशील दृष्टिकोण विकसित करने के लिए व्हाइट हाउस और प्रबंधन एवं बजट कार्यालय के साथ साझेदारी करेगा.'

ट्रप ने आशा व्यक्त कि की एलन मस्क और विवेक रामास्वामी संघीय नौकरशाही में बदलाव लाएंगे. इससे दक्षता बढ़ेगी और साथ ही सभी अमेरिकियों के जीवन को बेहतर बनाया जा सकेगा. ट्रंप को उम्मीद है कि इससे वार्षिक 6.5 ट्रिलियन डॉलर के सरकारी खर्च में बर्बादी और धोखाधड़ी को खत्म करने में कामयाब होंगे.

वे हमारी अर्थव्यवस्था को मुक्त करने के लिए मिलकर काम करेंगे और अमेरिकी सरकार को लोगों के प्रति जवाबदेह बनाएंगे. उनका काम 4 जुलाई, 2026 से पहले पूरा हो जाएगा. एक छोटी सरकार, अधिक दक्षता और कम नौकरशाही के साथ स्वतंत्रता की घोषणा की 250वीं वर्षगांठ पर अमेरिका के लिए सही उपहार होगी.

मस्क ने एक्स पर ट्रंप के फैसलों पर विश्वास जताया. रामास्वामी ने भी एक्स पर एक पोस्ट साझा की. इसमें मस्क को टैग किया गया और लिखा, 'हम नरमी से काम नहीं लेंगे.'

ये भी पढ़ें- अमेरिका: पूर्व व्हाइट हाउस अधिकारी निक्की हेली और माइक पोम्पिओ ट्रंप के नए प्रशासन में नहीं होंगे शामिल
Last Updated : Nov 13, 2024, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.