डीग (भरतपुर). अऊ गेट के पास ड्राइवर की लापरवाही से ट्रक नियंत्रण होकर बिजली के पोल में जा लगा. जिससे बिजली का पोल टूट गया और लाइट बंद हो गई. मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के जेईन अमित कुमार ने बताया कि ट्रक दिल्ली से आगरा जा रहा था. ट्रक में करीबन 9 टन माल था. जिसमें बच्चों के खिलौने और परचून का सामान था. वहीं कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है. चालक को भी मामूली चोट आई है. जिसे डीग अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसे डॉक्टरों ने प्रथम उपचार देकर रवाना कर दिया.
बता दें कि ड्राइवर के नशे में होने से यह दुर्घटना हुई है. डीग थाने से मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस ने जाकर देखा तो चालक और परिचालक दोनों ही नशे में धुत थे. वे किसी को किसी तरह का जवाब देने के लिए राजी नहीं थे. पुलिस ने बात करने की कोशिश तो उन्होंने मालिक का नाम पता पहले गलत बताया. बाद में ट्रक मालिक पहुंचे और नाम पता सही बताया. वहीं ट्रक पलटने की वजह से घंटों तक रास्ता अवरुद्ध रहा. पुलिसकर्मियों ने लगे हुए जाम को खुलवाया. वहां पर सैकड़ों की तादाद में देखते ही देखते भीड़ जमा गई.
यह भी पढ़ें. नगर निगम चुनाव के लिए भरतपुर में 65 वार्डों की कैटेगरी हुई तय
वहीं अऊ गेट के निवासियों का कहना है कि यहां पर रोड छोटा होने की वजह से आए दिन कोई न कोई बड़े हादसे होते रहते हैं. यहां कई बार दुर्घटना हो चुकी है. फिर भी प्रशासनिक अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. ट्रक अनियंत्रित होकर खंभे में जा लगा था. जिससे वहां की लाइट शाम तक के लिए बंद की गई. वहीं लाइट के तार रोड पर टूटकर गिरा हुआ है. वहीं पुलिस मालिक के नाम से कानूनी कार्रवाई करेगी.