ETV Bharat / state

बिजली के पोल से टकराया ट्रक...नशे में थे चालक और परिचालक - bharatput accident news

भरतपुर के डीग अऊ गेट के पास एक ट्रक का बिजली की पोल से टकराने का मामला सामने आया है. ट्रक ड्राइवर और परिचालक के नशे में होने के कारण यह घटना हुई. इसमें कोई भी जानमाल की हानि नहीं हुई है. ट्रक पलटने की वजह से घंटों तक रास्ता जाम रहा. वहीं पुलिस मौके पर पहुंची और रास्ता खुलवाया.

Truck collided with electric pole, भरतपुर में बिजली के पोल से ट्रक टकराया
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 3:39 PM IST

डीग (भरतपुर). अऊ गेट के पास ड्राइवर की लापरवाही से ट्रक नियंत्रण होकर बिजली के पोल में जा लगा. जिससे बिजली का पोल टूट गया और लाइट बंद हो गई. मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के जेईन अमित कुमार ने बताया कि ट्रक दिल्ली से आगरा जा रहा था. ट्रक में करीबन 9 टन माल था. जिसमें बच्चों के खिलौने और परचून का सामान था. वहीं कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है. चालक को भी मामूली चोट आई है. जिसे डीग अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसे डॉक्टरों ने प्रथम उपचार देकर रवाना कर दिया.

भरतपुर में बिजली के पोल से ट्रक टकराया

बता दें कि ड्राइवर के नशे में होने से यह दुर्घटना हुई है. डीग थाने से मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस ने जाकर देखा तो चालक और परिचालक दोनों ही नशे में धुत थे. वे किसी को किसी तरह का जवाब देने के लिए राजी नहीं थे. पुलिस ने बात करने की कोशिश तो उन्होंने मालिक का नाम पता पहले गलत बताया. बाद में ट्रक मालिक पहुंचे और नाम पता सही बताया. वहीं ट्रक पलटने की वजह से घंटों तक रास्ता अवरुद्ध रहा. पुलिसकर्मियों ने लगे हुए जाम को खुलवाया. वहां पर सैकड़ों की तादाद में देखते ही देखते भीड़ जमा गई.

यह भी पढ़ें. नगर निगम चुनाव के लिए भरतपुर में 65 वार्डों की कैटेगरी हुई तय

वहीं अऊ गेट के निवासियों का कहना है कि यहां पर रोड छोटा होने की वजह से आए दिन कोई न कोई बड़े हादसे होते रहते हैं. यहां कई बार दुर्घटना हो चुकी है. फिर भी प्रशासनिक अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. ट्रक अनियंत्रित होकर खंभे में जा लगा था. जिससे वहां की लाइट शाम तक के लिए बंद की गई. वहीं लाइट के तार रोड पर टूटकर गिरा हुआ है. वहीं पुलिस मालिक के नाम से कानूनी कार्रवाई करेगी.

डीग (भरतपुर). अऊ गेट के पास ड्राइवर की लापरवाही से ट्रक नियंत्रण होकर बिजली के पोल में जा लगा. जिससे बिजली का पोल टूट गया और लाइट बंद हो गई. मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के जेईन अमित कुमार ने बताया कि ट्रक दिल्ली से आगरा जा रहा था. ट्रक में करीबन 9 टन माल था. जिसमें बच्चों के खिलौने और परचून का सामान था. वहीं कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है. चालक को भी मामूली चोट आई है. जिसे डीग अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसे डॉक्टरों ने प्रथम उपचार देकर रवाना कर दिया.

भरतपुर में बिजली के पोल से ट्रक टकराया

बता दें कि ड्राइवर के नशे में होने से यह दुर्घटना हुई है. डीग थाने से मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस ने जाकर देखा तो चालक और परिचालक दोनों ही नशे में धुत थे. वे किसी को किसी तरह का जवाब देने के लिए राजी नहीं थे. पुलिस ने बात करने की कोशिश तो उन्होंने मालिक का नाम पता पहले गलत बताया. बाद में ट्रक मालिक पहुंचे और नाम पता सही बताया. वहीं ट्रक पलटने की वजह से घंटों तक रास्ता अवरुद्ध रहा. पुलिसकर्मियों ने लगे हुए जाम को खुलवाया. वहां पर सैकड़ों की तादाद में देखते ही देखते भीड़ जमा गई.

यह भी पढ़ें. नगर निगम चुनाव के लिए भरतपुर में 65 वार्डों की कैटेगरी हुई तय

वहीं अऊ गेट के निवासियों का कहना है कि यहां पर रोड छोटा होने की वजह से आए दिन कोई न कोई बड़े हादसे होते रहते हैं. यहां कई बार दुर्घटना हो चुकी है. फिर भी प्रशासनिक अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. ट्रक अनियंत्रित होकर खंभे में जा लगा था. जिससे वहां की लाइट शाम तक के लिए बंद की गई. वहीं लाइट के तार रोड पर टूटकर गिरा हुआ है. वहीं पुलिस मालिक के नाम से कानूनी कार्रवाई करेगी.

Intro:Body:खबर डीग भरतपुर
18.09.2019

संवाददाता मुकेश जांगिड़ 9529009554


वाइट : ट्रक ड्राइवर छवि नाथ

एंकर : भरतपुर डीग अऊ गेट के पास ड्राइवर की लापरवाही से ट्रक नियंत्रण होकर बिजली के पोल में जा लगा जिससे बिजली का पोल टूट गया और लाइट बंद हो गई मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के जेईन अमित कुमार ट्रक दिल्ली से आगरा जा रहा था ट्रक में करीबन 9 टन माल था जिसमें बच्चों के खिलौने व परचून का सामान लेकर जा रहा था नहीं हुई कोई जन हानि चालक को नहीं आई चोट परिचालक को आई है मामूली चोट जिसे डीग अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसे डॉक्टरों ने प्रथम उपचार देकर रवाना कर दिया डीग थाने से पहुंचे पुलिसकर्मी है मौके पर तैनात ट्रक पलटने की वजह से घंटों तक रहा रास्ता अवरुद्ध पुलिसकर्मियों की सहायता से लगे हुए जाम को खुलवाया वह वहां पर सैकड़ों की तादात में देखते ही देखते भीड़ जमा गई पुलिस ने जाकर देखा तो चालक और परिचालक दोनों ही नशे में धुत थे वह किसी को किसी तरह का जवाब देने के लिए राजी नहीं थे बात करने की कोशिश कर रहे थे तो मालिक का नाम पता गलत बता रहे थे जिससे कि मौके पर पहुंचे ट्रक मालिक ने नाम पता सही बताया
अऊ गेट के निवासियों का कहना है यहां पर रोड छोटा होने की वजह से आए दिन कोई न कोई बड़े हादसे होते रहते हैं कई बार हो चुकी है यहां पर जनहानि फिर भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं दे रहे हैं कोई भी ध्यान ट्रक अनियंत्रित होकर खंभे में जा लगा था जिससे वहां की लाइट शाम तक के लिए बंद की गई है वह लाइट के तार रोड पर टूटे हुए पड़े है मालिक के नाम से की जाएगी कानूनी कार्रवाईConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.