भरतपुर. कामां कस्बे की जय अनाज मंडी में बुधवार रात नकाबपोश बदमाशों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के सिक्के और करीब 23 हजार रुपए नकदी चोरी कर ले गए. मंडी की सुरक्षा के लिए 5 चौकीदारों के लगे होने के बाद भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. पूरी घटना मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है और मंडी में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी गई है. कामां थाना अधिकारी देरावर सिंह भाटी ने बताया कि तीनों दुकानों की स्थिति देखने के बाद पुलिस टीम चोरों की तलाश में लगा दी गई है.
तीन दुकानों के ताले टूटे : पार्षद धीरज आढ़तिया ने बताया कि बुधवार रात करीब 11 बजे सभी दुकानदार दुकानों को बंद कर घर चले गए थे. धौलपुर के ठेकेदार के माध्यम से मंडी में 5 चौकीदार लगा रखे हैं, जिससे व्यापारियों की दुकानों की सुरक्षा की जा सके. इसके बावजूद बुधवार रात्रि को 1 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने धर्मेंद्र कुमार-हेमंत कुमार, गंगाधर-किशोरी लाल, रतनलाल-अशोक कुमार तीनों फर्म की दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. धर्मेंद्र कुमार की दुकान में एक चांदी का 100 ग्राम का सिक्का, एक 10 ग्राम सोने का सिक्का और 2-3 हजार खुले नोट नकद राशि गायब हैं, जबकि गंगाधर-किशोरी लाल की दुकान में छोटा-मोटा सामान गायब है. रतनलाल-अशोक कुमार की दुकान से करीब 20 हजार की नकदी चोरी की गई है.
पढ़ें. Theft case in Dholpur : चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना, लाखों के माल पर हाथ किया साफ
मंडी में रोज 1 करोड़ का लेन-देन : घटना को लेकर मंडी समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में गुरुवार सुबह सभी दुकानदारों की बैठक आयोजित की गई. इसमें निर्णय लिया गया कि दुकानों में हुई चोरी का खुलासा होने तक अनिश्चितकालीन के लिए मंडी में हड़ताल रहेगी. व्यापारियों ने कई वर्षों से मंडी के बाहर बंद पुलिस चौकी को भी चालू करने की मांग की है. व्यापारियों का कहना है कि मंडी में प्रतिदिन एक करोड़ रुपए का आदान-प्रदान होता है. व्यापारी बैंक से पैसा निकाल कर किसानों को देते हैं, लेकिन किसान और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए खोली गई पुलिस चौकी काफी लंबे समय से बंद पड़ी हुई है. इससे चोरी और लूटपाट की घटनाओं को आसानी से बदमाश अंजाम दे देते हैं. वहीं, मंडी में चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दुकानों की अलमारी और गल्ले को तोड़कर चोरी करते हुए दो नकाबपोश बदमाश नजर आ रहे हैं.