ETV Bharat / state

कामां: तीर्थराज विमल कुंड में चालू होंगे तीन सबमर्सिबल पंप, विधायक के निर्देश पर काम शुरू

भरतपुर में कामां कस्बा के तीर्थराज विमल कुंड के कम होते जल स्तर को लेकर क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान गंभीर नजर आ रही हैं. जिसके तहत उनकी ओर से कनिष्ठ अभियंता और विद्युत विभाग अधिकारी और नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को तीन सबमर्सिबल पंप चालू करने के निर्देश दिए गए हैं.

bharatpur news, rajasthan news, भरतपुर न्यूज, कामां न्यूज
कामां में तीर्थराज विमल कुंड में चालू होंगे तीन समर सिविल पंप
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 3:02 PM IST

कामां (भरतपुर). जिले में कामां कस्बा के तीर्थराज विमल कुंड के कम होते जल स्तर को लेकर क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान बेहद गंभीर नजर आ रही हैं. विधायक की ओर से जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार शर्मा के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल को फोन पर निर्देश देकर तुरंत प्रभाव से तीर्थराज विमल कुंड में तीन सबमर्सिबल पंप चालू करने के निर्देश दिए.

कामां में तीर्थराज विमल कुंड में चालू होंगे तीन समर सिविल पंप

साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक टीम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व प्रधान जलीस खान के नेतृत्व में तीर्थराज विमल कुंड भेजी. जहां पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर विधायक जाहिदा खान को फोन पर अवगत कराया गया. विधायक के निर्देश के बाद अधिकारियों ने दो सबमर्सिबल पंप चालू करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. साथ ही तीन दिनों के अंदर तीर्थराज में शुद्ध पेयजल आना शुरू हो जाएगा, जिससे तीर्थराज जलस्तर कम नहीं होगा.

वहीं तीसरे सबमर्सिबल पंप को चालू करने का कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा. कामां नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि तीर्थराज विमल कुंड लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है. जहां रोजाना दूरदराज से लोग तीर्थराज विमल कुंड पर पहुंचते हैं और स्नान करने के साथ-साथ आचमन लेते हैं.

पढ़ें: रुद्रांशः जिनके हौसलों के आगे हार गया दर्द...एयर पिस्टल शूटिंग में जीते 21 पदक

वहीं पिछले कुछ समय से तीर्थराज विमल कुंड का जलस्तर कम हो रहा है. कम होते जल स्तर को लेकर विधायक जाहिदा खान की ओर से फोन पर निर्देश दिए गए है कि तुरंत प्रभाव से तीर्थराज विमल कुंड में तीन समरसेबल पंप चालू किया जाए. जिससे तीर्थराज का जलस्तर कम ना हो. इस दौरान चंद्रशेखर पाराशर पार्षद सहित कई लोग मौजूद रहे.

कामां (भरतपुर). जिले में कामां कस्बा के तीर्थराज विमल कुंड के कम होते जल स्तर को लेकर क्षेत्रीय विधायक जाहिदा खान बेहद गंभीर नजर आ रही हैं. विधायक की ओर से जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमार शर्मा के साथ विद्युत विभाग के अधिकारी व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल को फोन पर निर्देश देकर तुरंत प्रभाव से तीर्थराज विमल कुंड में तीन सबमर्सिबल पंप चालू करने के निर्देश दिए.

कामां में तीर्थराज विमल कुंड में चालू होंगे तीन समर सिविल पंप

साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक टीम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व प्रधान जलीस खान के नेतृत्व में तीर्थराज विमल कुंड भेजी. जहां पूरी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर विधायक जाहिदा खान को फोन पर अवगत कराया गया. विधायक के निर्देश के बाद अधिकारियों ने दो सबमर्सिबल पंप चालू करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. साथ ही तीन दिनों के अंदर तीर्थराज में शुद्ध पेयजल आना शुरू हो जाएगा, जिससे तीर्थराज जलस्तर कम नहीं होगा.

वहीं तीसरे सबमर्सिबल पंप को चालू करने का कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा. कामां नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि तीर्थराज विमल कुंड लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है. जहां रोजाना दूरदराज से लोग तीर्थराज विमल कुंड पर पहुंचते हैं और स्नान करने के साथ-साथ आचमन लेते हैं.

पढ़ें: रुद्रांशः जिनके हौसलों के आगे हार गया दर्द...एयर पिस्टल शूटिंग में जीते 21 पदक

वहीं पिछले कुछ समय से तीर्थराज विमल कुंड का जलस्तर कम हो रहा है. कम होते जल स्तर को लेकर विधायक जाहिदा खान की ओर से फोन पर निर्देश दिए गए है कि तुरंत प्रभाव से तीर्थराज विमल कुंड में तीन समरसेबल पंप चालू किया जाए. जिससे तीर्थराज का जलस्तर कम ना हो. इस दौरान चंद्रशेखर पाराशर पार्षद सहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.