ETV Bharat / state

bharatpur unique wedding: सात समंदर पार से दुल्हन लेने आया दूल्हा, बयाना की करिश्मा नासा में हैं वैज्ञानिक... दूल्हा कैलेब भी है साइंटिस्ट - etv bharat rajasthan news

भरतपुर के बयाना कस्बे में गुरुवार को अनूठा विवाह (bharatpur unique wedding) हुआ. सात समंदर पार अमेरिका से शादी करने के लिए दूल्हा (american groom came to Bharatpur to marry) परिवार के साथ बयाना पहुंचा. बयाना की करिश्मा नासा में अमेरिका में ही वैज्ञानिक हैं जबकि दूल्हा कैलेब भी अमेरिका में ही साइंटिस्ट है.

bharatpur unique wedding , american groom came to Bharatpur to marry
सात समंदर पार से दुल्हन लेने आया दूल्हा
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 5:08 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में गुरुवार को एक अनूठी शादी (bharatpur unique wedding) हुई. इस शादी में दूल्हा सात समंदर पार अमेरिका से अपनी दुल्हन लेने के लिए बयाना पहुंचा. अमेरिकी दूल्हा कैलेब अपने सात परिजनों के साथ आया और करिश्मा से शादी (american groom came to Bharatpur to marry) रचाई. कैलेब ने हिंदू रितिरिवाज के साथ बयाना की करिश्मा के साथ सात फेरे लिए.

जानकारी के अनुसार बयाना निवासी करिश्मा बंसल अमेरिका में नासा इंस्टिट्यूट में साइंटिस्ट (bridegroom karishma is nasa scientist) हैं. इसी दौरान करिश्मा का अमेरिका निवासी नेशनल लैब में साइंटिस्ट कैलेब (american groom is scientist in america ) से दिल मिल गया. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई. दोनों परिवारों की सहमति से 2 दिसंबर 2021 को दोनों की शादी हो गई.

पढ़ें. KatVick Ki Royal Wedding: मेहमानों के लिए जारी हुई SOP

जानकारी के अनुसार अमेरिकी नागरिक कैलेब परिवार के सात लोगों के साथ शादी करने बयाना पहुंचा. गुरुवार को बयाना कस्बे के एक मैरिज हॉल में दोनों की शादी होनी थी. यहां पर पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कैलेब और करिश्मा की शादी की रस्में पूरी की गईं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही गुरुवार को मेडिकल टीम मैरिज हॉल पहुंची और सभी अमेरिकी लोगों की स्क्रीनिंग की गई. शुक्रवार को सभी की कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की जाएगी.

पढ़ें. अजमेर: निखरेगा किशनगढ़ रियासत की रक्षा चौकियों का इतिहास, नए टूरिस्ट पॉइंट बनेंगे फतेहगढ़ और सरवाड़ के किले

बताया जा रहा है कि यह सभी 8 अमेरिकी लोग बीते करीब 8 दिन से बयाना कस्बे में हैं. वहीं बयाना एसडीएम विनीता स्वामी का कहना है कि अमेरिका से शादी करने आए लोगों की उनके पास कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में गुरुवार को एक अनूठी शादी (bharatpur unique wedding) हुई. इस शादी में दूल्हा सात समंदर पार अमेरिका से अपनी दुल्हन लेने के लिए बयाना पहुंचा. अमेरिकी दूल्हा कैलेब अपने सात परिजनों के साथ आया और करिश्मा से शादी (american groom came to Bharatpur to marry) रचाई. कैलेब ने हिंदू रितिरिवाज के साथ बयाना की करिश्मा के साथ सात फेरे लिए.

जानकारी के अनुसार बयाना निवासी करिश्मा बंसल अमेरिका में नासा इंस्टिट्यूट में साइंटिस्ट (bridegroom karishma is nasa scientist) हैं. इसी दौरान करिश्मा का अमेरिका निवासी नेशनल लैब में साइंटिस्ट कैलेब (american groom is scientist in america ) से दिल मिल गया. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई. दोनों परिवारों की सहमति से 2 दिसंबर 2021 को दोनों की शादी हो गई.

पढ़ें. KatVick Ki Royal Wedding: मेहमानों के लिए जारी हुई SOP

जानकारी के अनुसार अमेरिकी नागरिक कैलेब परिवार के सात लोगों के साथ शादी करने बयाना पहुंचा. गुरुवार को बयाना कस्बे के एक मैरिज हॉल में दोनों की शादी होनी थी. यहां पर पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कैलेब और करिश्मा की शादी की रस्में पूरी की गईं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही गुरुवार को मेडिकल टीम मैरिज हॉल पहुंची और सभी अमेरिकी लोगों की स्क्रीनिंग की गई. शुक्रवार को सभी की कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की जाएगी.

पढ़ें. अजमेर: निखरेगा किशनगढ़ रियासत की रक्षा चौकियों का इतिहास, नए टूरिस्ट पॉइंट बनेंगे फतेहगढ़ और सरवाड़ के किले

बताया जा रहा है कि यह सभी 8 अमेरिकी लोग बीते करीब 8 दिन से बयाना कस्बे में हैं. वहीं बयाना एसडीएम विनीता स्वामी का कहना है कि अमेरिका से शादी करने आए लोगों की उनके पास कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.