ETV Bharat / state

Special : कल्पना करेगी दुबई में कमाल, जेंडर चेंज करके लड़का बनी मीरा से की थी शादी

author img

By

Published : May 22, 2023, 7:23 PM IST

भरतपुर की कल्पना दुबई में होने वाली महिला कबड्डी लीग में हिस्सा (Kalpana And Aarav Love Story) लेगी. कल्पना ने साल 2022 में जेंडर चेंज कर मीरा से आरव बने कबड्डी कोच से शादी की थी. आइए जानते हैं शादी के बाद कैसे कल्पना ने हासिल किया ये मुकाम...

Kalpana will participate in Women kabaddi League
Kalpana will participate in Women kabaddi League

भरतपुर. दुबई में होने वाली महिला कबड्डी लीग में भरतपुर की कल्पना भी अपना दमखम दिखाएंगी. जेंडर चेंज कर मीरा से आरव बने कोच से कल्पना ने शादी की थी, जिसके कारण ये जोड़ा सुर्खियों में रहा था. अब कल्पना अपने पति के सपोर्ट और मेहनत के कारण दुबई में देश का नाम रोशन करने जा रही हैं.

पंजाब पैंथर्स की टीम में खेलेंगी कल्पना : जिले की डीग निवासी शारीरिक शिक्षक मीरा कुंतल ने जेंडर चेंज करवाया और नई पहचान आरव कुंतल के साथ अपने जीवन की शुरुआत की. इस दौरान कबड्डी खिलाड़ी कल्पना और आरव के बीच प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने साथ रहने का मन बना लिया. दोनों परिवारों की सहमति से 2022 में कल्पना और आरव की शादी हुई. शादी के बाद आरव ने पत्नी कल्पना के कबड्डी खेलने में पूरा साथ दिया. इस दौरान कई तरह की चुनौतियां भी आईं, लेकिन आरव के समर्पण और मेहनत के कारण कल्पना को प्रो कबड्डी के लिए पंजाब पैंथर्स टीम ने चुना है.

पढ़ें. Rajasthan: मीरा से आरव बने पीटी टीचर ने नेशनल लेवल प्लेयर से रचाई शादी, जेंडर चेंज सर्जरी के दौरान परवान चढ़ा था प्यार

घर की जिम्मेदारियों के साथ खेलना चुनौती : कबड्डी खिलाड़ी कल्पना ने बताया कि नवंबर 2022 में शारीरिक शिक्षक और कबड्डी कोच आरव कुंतल से उनका विवाह हुआ था. विवाह के बाद ससुराल में पति के साथ पूरे परिवार का भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि नई नवेली दुल्हन के ऊपर अनकहा और अप्रत्यक्ष कई तरह की जिम्मेदारियों के निर्वहन का दबाव रहता है. घर भी संभालना था, इसके साथ ही प्रेक्टिस और एक्सरसाइज भी जारी रखनी थी. दोनों में सामंजस्य बैठाना काफी चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने बताया कि इसमें पति आरव कुंतल ने उनका कदम-कदम पर साथ निभाया.

पति के साथ दो घंटे एक्सरसाइज : आरव कुंतल ने बताया कि कल्पना को शादी के बाद भी खेल जारी रखने के लिए उन्होंने पहले से ही मानसिक रूप से तैयार कर दिया था. शादी के बाद हर दिन सुबह 4 बजे जागकर आरव और कल्पना दौड़ लगाने जाते हैं, इसके बाद करीब दो घंटे वार्मअप और एक्सरसाइज करते हैं. ये सब कल्पना अपने पति के निर्देशन में ही करती हैं. घर पर भी आरव ने कल्पना को कसरत कराने के लिए कई इक्विपमेंट्स जुटा रखे हैं.

बड़ी ननद का मिला सहयोग : कल्पना ने बताया कि शादी के बाद आरव की बड़ी बहन का पूरा सहयोग मिला. बुजुर्ग सास की देख-रेख और घर के काम में हाथ बंटाने के लिए बड़ी ननद घर पर रहती हैं. साथ ही उनकी प्रैक्टिस बंद नहीं हो, इसका पूरा खयाल रखती हैं. कल्पना ने बताया कि पति आरव का सपना था कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलें. इसके लिए उन्होंने भी काफी मेहनत की. अब दुबई में आयोजित होने वाली महिला कबड्डी लीग में पंजाब पैंथर्स ने उनको चुना है. ये पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है.

पढ़ें. Special : फौजी मित्र ने कराया था आरव और कल्पना का मिलन, फिर ऐसे पहुंची शादी तक बात...

तीन साल में बन गई मीरा से आरव : आरव ने बताया कि बचपन से ही उनका मन लड़कों की तरह था. 12वीं कक्षा में पहुंच कर उन्होंने ये निश्चय किया कि जिंदगी लड़के की तरह जीना चाहतीं हैं. इसके लिए कई मनोचिकित्सकों से बात की और जेंडर डिस्फोरिया बीमारी के बारे में पता चला, फिर जेंडर चेंज कराने की सर्जरी के बारे में जानकारी जुटाई. वर्ष 2019 में माता-पिता को समझाकर दिल्ली में जेंडर चेंज की सर्जरी शुरू कराई. फरवरी 2022 में फाइनल सर्जरी हुई और मीरा पूरी तरह से आरव बन गया.

सर्जरी के दौरान आरव के साथ थीं कल्पना : कल्पना ने बताया कि आरव के परिवार के साथ उनके पारिवारिक संबंध थे. नगला मोती में शारीरिक शिक्षक के रूप में आरव (उस समय मीरा) ने स्कूल की छात्राओं को कबड्डी का प्रशिक्षण देते थे. इन छात्राओं में कल्पना भी शामिल थीं. परिवार के बीच पहले से अच्छे संबंध थे, इसलिए दिल्ली में फाइनल सर्जरी के दौरान कल्पना भी आरव के साथ में थीं. उनके साथ आरव का फौजी दोस्त आशु भी था.

प्रेम कहानी में फौजी दोस्त का साथ : कल्पना ने बताया कि बातों ही बातों में उसने फौजी दोस्त आशु के सामने आरव के लिए अपने प्रेम को जाहिर किया. इसके बाद आशु ने आरव को कल्पना के मन की बात बताकर उसका मन टटोला. आरव ने भी कल्पना के प्रेम को स्वीकार किया. इसके बाद आरव और कल्पना के बीच प्रेम का इजहार हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों के परिवार भी शादी के लिए तैयार हो गए और नवंबर 2022 में कल्पना और आरव शादी के बंधन में बंध गए.

भरतपुर. दुबई में होने वाली महिला कबड्डी लीग में भरतपुर की कल्पना भी अपना दमखम दिखाएंगी. जेंडर चेंज कर मीरा से आरव बने कोच से कल्पना ने शादी की थी, जिसके कारण ये जोड़ा सुर्खियों में रहा था. अब कल्पना अपने पति के सपोर्ट और मेहनत के कारण दुबई में देश का नाम रोशन करने जा रही हैं.

पंजाब पैंथर्स की टीम में खेलेंगी कल्पना : जिले की डीग निवासी शारीरिक शिक्षक मीरा कुंतल ने जेंडर चेंज करवाया और नई पहचान आरव कुंतल के साथ अपने जीवन की शुरुआत की. इस दौरान कबड्डी खिलाड़ी कल्पना और आरव के बीच प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने साथ रहने का मन बना लिया. दोनों परिवारों की सहमति से 2022 में कल्पना और आरव की शादी हुई. शादी के बाद आरव ने पत्नी कल्पना के कबड्डी खेलने में पूरा साथ दिया. इस दौरान कई तरह की चुनौतियां भी आईं, लेकिन आरव के समर्पण और मेहनत के कारण कल्पना को प्रो कबड्डी के लिए पंजाब पैंथर्स टीम ने चुना है.

पढ़ें. Rajasthan: मीरा से आरव बने पीटी टीचर ने नेशनल लेवल प्लेयर से रचाई शादी, जेंडर चेंज सर्जरी के दौरान परवान चढ़ा था प्यार

घर की जिम्मेदारियों के साथ खेलना चुनौती : कबड्डी खिलाड़ी कल्पना ने बताया कि नवंबर 2022 में शारीरिक शिक्षक और कबड्डी कोच आरव कुंतल से उनका विवाह हुआ था. विवाह के बाद ससुराल में पति के साथ पूरे परिवार का भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि नई नवेली दुल्हन के ऊपर अनकहा और अप्रत्यक्ष कई तरह की जिम्मेदारियों के निर्वहन का दबाव रहता है. घर भी संभालना था, इसके साथ ही प्रेक्टिस और एक्सरसाइज भी जारी रखनी थी. दोनों में सामंजस्य बैठाना काफी चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने बताया कि इसमें पति आरव कुंतल ने उनका कदम-कदम पर साथ निभाया.

पति के साथ दो घंटे एक्सरसाइज : आरव कुंतल ने बताया कि कल्पना को शादी के बाद भी खेल जारी रखने के लिए उन्होंने पहले से ही मानसिक रूप से तैयार कर दिया था. शादी के बाद हर दिन सुबह 4 बजे जागकर आरव और कल्पना दौड़ लगाने जाते हैं, इसके बाद करीब दो घंटे वार्मअप और एक्सरसाइज करते हैं. ये सब कल्पना अपने पति के निर्देशन में ही करती हैं. घर पर भी आरव ने कल्पना को कसरत कराने के लिए कई इक्विपमेंट्स जुटा रखे हैं.

बड़ी ननद का मिला सहयोग : कल्पना ने बताया कि शादी के बाद आरव की बड़ी बहन का पूरा सहयोग मिला. बुजुर्ग सास की देख-रेख और घर के काम में हाथ बंटाने के लिए बड़ी ननद घर पर रहती हैं. साथ ही उनकी प्रैक्टिस बंद नहीं हो, इसका पूरा खयाल रखती हैं. कल्पना ने बताया कि पति आरव का सपना था कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलें. इसके लिए उन्होंने भी काफी मेहनत की. अब दुबई में आयोजित होने वाली महिला कबड्डी लीग में पंजाब पैंथर्स ने उनको चुना है. ये पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है.

पढ़ें. Special : फौजी मित्र ने कराया था आरव और कल्पना का मिलन, फिर ऐसे पहुंची शादी तक बात...

तीन साल में बन गई मीरा से आरव : आरव ने बताया कि बचपन से ही उनका मन लड़कों की तरह था. 12वीं कक्षा में पहुंच कर उन्होंने ये निश्चय किया कि जिंदगी लड़के की तरह जीना चाहतीं हैं. इसके लिए कई मनोचिकित्सकों से बात की और जेंडर डिस्फोरिया बीमारी के बारे में पता चला, फिर जेंडर चेंज कराने की सर्जरी के बारे में जानकारी जुटाई. वर्ष 2019 में माता-पिता को समझाकर दिल्ली में जेंडर चेंज की सर्जरी शुरू कराई. फरवरी 2022 में फाइनल सर्जरी हुई और मीरा पूरी तरह से आरव बन गया.

सर्जरी के दौरान आरव के साथ थीं कल्पना : कल्पना ने बताया कि आरव के परिवार के साथ उनके पारिवारिक संबंध थे. नगला मोती में शारीरिक शिक्षक के रूप में आरव (उस समय मीरा) ने स्कूल की छात्राओं को कबड्डी का प्रशिक्षण देते थे. इन छात्राओं में कल्पना भी शामिल थीं. परिवार के बीच पहले से अच्छे संबंध थे, इसलिए दिल्ली में फाइनल सर्जरी के दौरान कल्पना भी आरव के साथ में थीं. उनके साथ आरव का फौजी दोस्त आशु भी था.

प्रेम कहानी में फौजी दोस्त का साथ : कल्पना ने बताया कि बातों ही बातों में उसने फौजी दोस्त आशु के सामने आरव के लिए अपने प्रेम को जाहिर किया. इसके बाद आशु ने आरव को कल्पना के मन की बात बताकर उसका मन टटोला. आरव ने भी कल्पना के प्रेम को स्वीकार किया. इसके बाद आरव और कल्पना के बीच प्रेम का इजहार हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों के परिवार भी शादी के लिए तैयार हो गए और नवंबर 2022 में कल्पना और आरव शादी के बंधन में बंध गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.