कामां (भरतपुर). गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के कामां उपखंड के कामसेन स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया. कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी बनवारी लाल शर्मा ने ध्वजारोहण किया. वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा, तहसीलदार सतनारायण ने परेड का निरीक्षण कर मार्च की सलामी ली.
समारोह में कामां कस्बे के सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गानों पर सांस्कृतिता प्रस्तुतियां दी. साथ ही समारोह के दौरान शहीदों के विधवा नथिया देवी और कृष्णा देवी के अलावा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिको को भी सम्मानित किया गया.
प्रतापगढ़ के धरियावद में मनाया गया गणतंत्र दिवस...
प्रतापगढ़ के धरियावद में 71वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. जिसके तहत विभिन्न कार्यालय और निजी शिक्षण संस्थाओं में झंडारोहण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई.
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने फहराया तिरंगा...
भीलवाड़ा शहर के सुखाड़िया स्टेडियम में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी धूमाधाम से मनाया गया. जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने ध्वजारोहण कर के कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में शहर के निजी व सरकारी स्कूल के बच्चों ने मार्च पास्ट निकालकर व्यायाम प्रदर्शन किया.