भरतपुर. तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग शनिवार को भरतपुर स्थित अपने कार्यालय पर जन सुनवाई कर रहे (Subhash Garg Public Hearing) थे. इसी दौरान दर्जनों की संख्या में रीट के अभ्यर्थी कार्यालय पहुंच गए और सड़क पर धरना देकर बैठ गए (REET candidates protest).
अभ्यर्थी रीट के पदों को बढ़ाकर 50,000 करने की मांग को लेकर देर तक सड़क पर धरना देकर बैठे रहे. बाद में राज्य मंत्री ने अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी मांग सुनी. अपने तीन दिवसीय दौरे पर भरतपुर आए तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग शनिवार सुबह अपने कार्यालय पर जन सुनवाई कर रहे थे. लोगों की समस्या सुनने के दौरान ही जिल के करीब 50 से अधिक रीट अभ्यर्थी उनके कार्यालय पहुंचे और हाथों में बैनर लेकर सड़क पर धरना देकर बैठ गए. अभ्यर्थियों का कहना था कि राज्य सरकार रीट के 31 हजार पदों को बढ़ाकर 50 हजार करे. अभ्यर्थियों ने राज्य मंत्री से मुलाकात कर कहा कि सरकार अब नई भर्तियां निकाल रही है. इसके बजाय सरकार 2021 रीट के पदों में बढ़ोतरी कर उन्हें 50 हजार कर सकती है, जिससे ज्यादा अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचेगा.
यह भी पढ़ें. छोटे उद्योग को बड़ी राहत : राज्य सरकार ने ऋण माफी योजना के तहत शास्ति और ब्याज के 8 करोड़ रुपए किए माफ
राज मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने सभी अभ्यर्थियों की बात सुनी और सरकार तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि पूरे प्रदेश में रीट अभ्यर्थी पदों में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर बीते दिनों भी अभ्यर्थियों ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया है.
संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में 60 लाख रुपए की लागत से मोर्चरी को अपडेट किया गया है. इसमें अत्याधुनिक उपकरण और सुविधाओं को स्थापित किया गया है. तकनीकी शिक्षा और आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने शनिवार को मोर्चरी का लोकार्पण किया. वहीं दूसरे चरण के तहत अस्पताल में 90 करोड़ रुपए लागत के कार्य शुरू हो गए हैं. इतना ही नहीं नगर विकास न्यास ने नए ट्रॉमा सेंटर के लिए 25 हजार वर्ग मीटर जमीन भी दी है, जिस पर जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें. जल्द लागू होगी एकमुश्त समझौता योजना, सहकारी बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों को मिलेगी राहतः उदयलाल आंजना
जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कई अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. पोस्टमार्टम के लिए तीन नई अत्याधुनिक मशीन, 6 शव रखने की क्षमता वाला एक डीप फ्रीजर उपलब्ध कराया गया है. राज मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने तमाम सुविधाओं से सुसज्जित मोर्चरी और इसके नए भवन का शनिवार को लोकार्पण किया.
90 करोड़ में सुपरस्पेशलिटी
राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि दूसरे चरण के तहत जिला अस्पताल में 90 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं. इसमें नए भवन के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सक भी नियुक्त किए जाएंगे.
25 हजार वर्ग मीटर में ट्रॉमा
डॉ सुभाष गर्ग ने बताया कि नगर विकास न्यास की तरफ से मेडिकल कॉलेज को अस्पताल के पास ही 25 हजार वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध कराई गई है. इस जमीन में नए ट्रॉमा सेंटर के साथ ही डॉक्टर्स क्वार्टर, नर्सिंग स्टाफ क्वॉर्टर आदि भी तैयार किए जाएंगे.