ETV Bharat / state

आंधी-तूफान से बिजली विभाग को भारी नुकसान, 1 हजार से अधिक विद्युत पोल व 100 से अधिक ट्रांसफार्मर गिरे

author img

By

Published : May 26, 2023, 4:18 PM IST

भरतपुर जिले में गुरुवार रात आंधी और बरसात से कई क्षेत्रों में बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा. मई का महीना बिजली विभाग के लिए नुकसान वाला साबित हुआ. जिले में आंधी-तूफान से करीब 1 हजार से अधिक बिजली के पोल धराशाई हो गए. वहीं, करीब 100 से अधिक ट्रांसफार्मर गिर पड़े. पेड़-पौधे भी काफी टूटे.

Rajasthan Weather Forecast
आंधी-तूफान से बिजली विभाग को भारी नुकसान

भरतपुर. जिले में आंधी और तूफान से बिजली विभाग को भारी नुकसान हुआ है. करीब 1 हजार से अधिक बिजली के पोल धराशाई हो गए. वहीं, करीब 100 से अधिक ट्रांसफार्मर गिर पड़े. फिलहाल, बिजली विभाग ने काफी क्षेत्रों में बिजली के पोल दुरुस्त कर दिए हैं. गुरुवार रात को गिरे बिजली पोल और ट्रांसफार्मरों को टीमें ठीक करने में जुटी हुई हैं. जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात को आंधी और बरसात में ज्यादा नुकसान नहीं है. कुछ स्थानों पर बिजली पोल गिरने की जानकारी मिली है.

पहले के आंधी-तूफान में गिरे बिजली पोल और ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. अधिकतर स्थानों पर बिजली पोल खड़े कर दिए गए हैं. एक-दो दिन पूर्व गिरे पोल आदि को टीमें ठीक करने में जुटी हुई हैं. बयाना एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में 14, 16, 24 और 25 के आंधी तूफान में करीब 200 बिजली पोल और करीब 25 ट्रांसफॉर्मर गिरे थे. अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में टीमों ने घरेलू बिजली सप्लाई शुरू कर दी है.

पढ़ें : राजस्थान में तूफानी बारिश से 14 मौत, टोंक में 12 लोगों ने गंवाई जान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

पढे़ं : आंधी-तूफान ने मचाया कोहराम, मकान की दीवार गिरने से एक दर्जन लोग घायल, एक की हुई मौत

इसी तरह जिले के नगर, कामां, पहाड़ी, डीग और नदबई क्षेत्रों में भी बिजली पोल आदि को नुकसान पहुंचा है. विवेक शर्मा ने बताया कि कृषि कनेक्शन के कार्य अभी किए जा रहे हैं. चूंकि अभी सिंचाई का कार्य नहीं चल रहा, इसलिए कृषि कनेक्शन के पोल और ट्रांसफार्मर का कार्य भी धीरे-धीरे किया जा रहा है.

पढे़ं : कोटा में आयी आंधी से रेलवे का 25000 KV का तार टूटा, दिल्ली मुंबई रूट पर यातायात 8 घंटे रहा ठप

भरतपुर. जिले में आंधी और तूफान से बिजली विभाग को भारी नुकसान हुआ है. करीब 1 हजार से अधिक बिजली के पोल धराशाई हो गए. वहीं, करीब 100 से अधिक ट्रांसफार्मर गिर पड़े. फिलहाल, बिजली विभाग ने काफी क्षेत्रों में बिजली के पोल दुरुस्त कर दिए हैं. गुरुवार रात को गिरे बिजली पोल और ट्रांसफार्मरों को टीमें ठीक करने में जुटी हुई हैं. जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता बीएल वर्मा ने बताया कि गुरुवार रात को आंधी और बरसात में ज्यादा नुकसान नहीं है. कुछ स्थानों पर बिजली पोल गिरने की जानकारी मिली है.

पहले के आंधी-तूफान में गिरे बिजली पोल और ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. अधिकतर स्थानों पर बिजली पोल खड़े कर दिए गए हैं. एक-दो दिन पूर्व गिरे पोल आदि को टीमें ठीक करने में जुटी हुई हैं. बयाना एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में 14, 16, 24 और 25 के आंधी तूफान में करीब 200 बिजली पोल और करीब 25 ट्रांसफॉर्मर गिरे थे. अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में टीमों ने घरेलू बिजली सप्लाई शुरू कर दी है.

पढ़ें : राजस्थान में तूफानी बारिश से 14 मौत, टोंक में 12 लोगों ने गंवाई जान, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

पढे़ं : आंधी-तूफान ने मचाया कोहराम, मकान की दीवार गिरने से एक दर्जन लोग घायल, एक की हुई मौत

इसी तरह जिले के नगर, कामां, पहाड़ी, डीग और नदबई क्षेत्रों में भी बिजली पोल आदि को नुकसान पहुंचा है. विवेक शर्मा ने बताया कि कृषि कनेक्शन के कार्य अभी किए जा रहे हैं. चूंकि अभी सिंचाई का कार्य नहीं चल रहा, इसलिए कृषि कनेक्शन के पोल और ट्रांसफार्मर का कार्य भी धीरे-धीरे किया जा रहा है.

पढे़ं : कोटा में आयी आंधी से रेलवे का 25000 KV का तार टूटा, दिल्ली मुंबई रूट पर यातायात 8 घंटे रहा ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.