भरतपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. भारतीय जनता पार्टी की तरफ से दो सूचियां जारी कर दी गई हैं, तीसरी सूची आने की तैयारी है, लेकिन उससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को भरतपुर पहुंचीं. यहां उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक व पार्टी से निष्कासित विजय बंसल और बागी नेता अनीता सिंह गुर्जर से मुलाकात की. इस दौरान राजे के साथ पूर्व महापौर शिव सिंह भोंट भी मौजूद रहे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अचानक भरतपुर दौरे और पूर्व विधायक बंसल से मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में भरतपुर शहर विधानसभा सीट के टिकट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. यहां से पूर्व विधायक विजय बंसल को प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
फिर चर्चा में पूर्व विधायक बंसल : बुधवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अचानक सारस चौराहा स्थित पूर्व विधायक विजय बंसल के होटल पहुंचीं, जहां उन्होंने विजय बंसल, बागी नेता अनीता सिंह गुर्जर और पूर्व महापौर शिव सिंह भोंट से करीब एक घंटे तक बंद कमरे में चर्चा की. उसके बाद राजे यहां से जयपुर के लिए रवाना हो गईं. खास बात यह रही कि इस मुलाकात की जानकारी भाजपा के किसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता को नहीं दी गई. इस मुलाकात को पूरी तरह से गुप्त रखने का प्रयास किया गया. इससे शहर विधानसभा सीट के टिकट को लेकर फिर से पूर्व विधायक बंसल चर्चा में आ गए हैं.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : एक्शन में वसुंधरा, धौलपुर में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
तीन बार चुनाव जीत चुके हैं बंसल : भरतपुर शहर विधानसभा सीट से विजय बंसल तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. साल 2003 में इनेलो के सिंबल पर, 2008 और 2013 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत चुके थे. ऐसे में बंसल को शहर विधानसभा से भाजपा का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
बंसल को भाजपा दे सकती है टिकट : साल 2019 में निकाय चुनाव के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों की शिकायतों को लेकर पूर्व विधायक विजय बंसल और पूर्व महापौर शिव सिंह भोंट को भाजपा से निलंबित कर दिया गया था. ऐसे में बीते 4 साल से पूर्व विधायक बंसल पार्टी से अलग थलग थे, लेकिन बंसल को वसुंधरा खेमे का माना जाता है. बुधवार को वसुंधरा राजे की मुलाकात के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि बंसल की सदस्यता फिर से बहाल कर पार्टी उन्हें शहर विधानसभा सीट बतौर प्रत्याशी मैदान में उतार सकती है.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : 'दो बार हार चुकी, अगर इस बार हारी तो मेरे जीवन का...' कहकर फफक-फफक कर रोने लगीं अर्चना शर्मा
अनीता कर चुकी हैं बगावत : वसुंधरा राजे ने होटल में पूर्व विधायक बंसल के साथ ही नगर से भाजपा की पूर्व विधायक अनीता सिंह गुर्जर से भी मुलाकात की. अनीता सिंह का इस बार नगर से टिकट कट गया है, जिसके बाद अनीता ने नगर से भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अब देखने वाली बात यह है कि वसुंधरा से मुलाकात के बाद अनीता सिंह के बगावती तेवर यथावत रहेंगे या फिर बगावत छोड़कर पार्टी प्रत्याशी का समर्थन करेंगी.