भरतपुर. राजस्थान की गहलोत सरकार अपने दो साल पूरे होने का जश्न मना रही है. इसके साथ ही कांग्रेस मंत्री हर संभाग में जाकर अपनी सरकार के कार्यकाल का बखान कर रहे हैं. जिसको देखते हुए सोमवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
साथ ही मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. इस दौरान ओबीसी मोर्चा के जिलाअध्यक्ष गिरधर पटेल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले बेरोजगारों को रोजगार और भ्रष्टाचार को खत्म करना और किसानों को कर्ज माफी सहित कई वायदे किये थे. इसके बाद भी गहलोत सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद भी सरकार ने इन मुद्दों पर कोई काम नहीं किया.
पढ़ें: फसलें गटक रहीं घोसुंडा का पानी, चित्तौड़गढ़ की जलापूर्ति 2 महीने भी मुश्किल
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन की मनमानी चल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली की बीसीआर मनमानी तरीके से भरी जा रही है. इसके अलावा प्रदेश की प्रत्येक जिले की सड़क जर्जर बनी हुई है और प्रदेश की सरकार अपने 2 साल का जश्न मना रही है. वहीं, भाजपा के सभी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है.