भरतपुर. कोरोना वायरस को लेकर देश में लॉकडाउन और प्रदेश में धारा 144 लागू की गई है. वहीं सरकार ने मास्क पहनना भी अनिवार्य किया हुआ है. इन सभी का पुलिस और प्रशासन सख्ती से पालना भी करवा रही है. इसी के चलते भरतपुर की सब्जी मंडी में भीड़ कम करने और लॉकडाउन की पालना कराने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी.
गौरतलब है की इन दिनों जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 107 हो चुकी है. जिसके बाद प्रशासन सख्ती के साथ कोरोना को रोकने का काम कर रहा है. जिसके तहत कुम्हेर गेट स्थित सब्जी मण्डी में भारी भीड़ उमड़ने की सूचना प्रशासन को मिली. जिस पर रात में पुलिस को भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी. वहीं देर रात एडीएम सिटी राजेश गोयल और एसडीएम संजय गोयल, सीओ सिटी हवा सिंह पुलिस जब्ता मंडी पहुंचे. भीड़ वाली दुकानें के दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
ये पढ़ें- भरतपुरः कोरोना को हराने के लिए पुलिस ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
इस मौके पर एडीएम सिटी राजेश गोयल ने बताया कि भरतपुर में कोरोना वायरस को लेकर हालात चिंताजनक बने हुए है. जिले में 107 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने से सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना कराने के लिए प्रशासन बरत रहा है. जिसके तहत सब्जी मण्डी में कार्यवाई की गई है. इसी के साथ उन्होने कहा कि अगर अब भी सब्जी मण्डी में लॉकडाउन या धारा 144 की पालना नहीं होती है तो प्रशासन को और सख्ती करनी पड़ेगी. वहीं सब्जी मण्डी के दुकानदारों के खिलाफ 188 की कार्रवाई के साथ उनका लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा.