ETV Bharat / city

भरतपुरः कोरोना को हराने के लिए पुलिस ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक - Bharatpur Police News

भरतपुर जिले में कोरोना माहमारी की चैन को तोड़ने और लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को पुलिस की ओर से रैली निकाली गई. रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना था.

भरतपुर न्यूज, COVID-19, पुलिस की रैली
पुलिस ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 6:47 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना महामारी की चैन को तोड़ने और लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को पुलिस वॉरियर्स की ओर से रैली निकाली गई. यह रैली शहर के मुख्य बाजार से होकर निकली, जिसमें पुलिसकर्मियों के अलावा वालंटियर भी मौजूद रहे.

पुलिस ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

इस रैली का उद्देश्य था कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाए. साथ ही समझाइश की जाए की लोग अपने घरों में ही रहे और यदि जरुरी कार्य हो तभी घरों से बाहर निकलने की कोशिश करें. उसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले.

पढ़ें- सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले ने पकड़ा तूल, CM गहलोत ने की पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

दरअसल, मास्क नहीं लगाने पर एक वर्ष की सजा का प्रावधान सरकार ने कर दिया है. जिसके अंतर्गत रोजाना पुलिस की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो बगैर मास्क के घरों से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर में कई जगह कार्रवाई की जहां मास्क नहीं पहनने पर लोगों के चालान भी काटे.

गौरतलब है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा अब 103 तक पहुंच गया है. जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है और इसके बाद जिला प्रशासन भी मुस्तैद है और कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन आए दिन कार्रवाई कर रहा है.

भरतपुर. जिले में कोरोना महामारी की चैन को तोड़ने और लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को पुलिस वॉरियर्स की ओर से रैली निकाली गई. यह रैली शहर के मुख्य बाजार से होकर निकली, जिसमें पुलिसकर्मियों के अलावा वालंटियर भी मौजूद रहे.

पुलिस ने रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

इस रैली का उद्देश्य था कि लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जाए. साथ ही समझाइश की जाए की लोग अपने घरों में ही रहे और यदि जरुरी कार्य हो तभी घरों से बाहर निकलने की कोशिश करें. उसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें और मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले.

पढ़ें- सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले ने पकड़ा तूल, CM गहलोत ने की पत्रकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग

दरअसल, मास्क नहीं लगाने पर एक वर्ष की सजा का प्रावधान सरकार ने कर दिया है. जिसके अंतर्गत रोजाना पुलिस की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो बगैर मास्क के घरों से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर में कई जगह कार्रवाई की जहां मास्क नहीं पहनने पर लोगों के चालान भी काटे.

गौरतलब है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा अब 103 तक पहुंच गया है. जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है और इसके बाद जिला प्रशासन भी मुस्तैद है और कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन आए दिन कार्रवाई कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.