भरतपुर. जिला पुलिस ने बयाना में 29 जनवरी को हुई नकबजनी की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है. एक ज्वेलर की दुकान से 10 लाख कीमत के गहनों की नकबजनी करने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 8 दिन में ही अपनी गिरफ्त में ले लिया है. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि नकबजनी की घटना में दुकान का एक कर्मचारी और एक पैराकमांडो भी शामिल था.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 29 जनवरी की रात बयाना कस्बा के शिवगंज मंडी में गायत्री ज्वेलर्स दुकान में से गैस कटर की मदद से शटर काटकर 8-10 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात की नकबजनी कर ली गई थी. घटना की पूरी जांच कर मुलजिम थाना डांग क्षेत्र के सीताराम पुत्र समंदर सिंह को गिरफ्तार किया है.
पैरा कमांडो की गाड़ी की थी इस्तेमाल
घटना में सीताराम गुर्जर के अलावा, बयाना के नगला सुरैया का दीपेंद्र उर्फ दीपू, मोरोली थाना क्षेत्र का रामअवतार गुर्जर, दुकान का पूर्व कर्मचारी मुकेश सैनी समेत दो अन्य की पहचान की गई है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि सभी 6 बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी के साथ गैस कटर से वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही बदमाशों में दीपेंद्र की पहचान भारतीय सेना के पैरा कमांडो के रूप में की गई है, जो हिमाचल में पोस्टेड है. इसकी गाड़ी का इस्तेमाल वारदात में किया गया था.
देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने बयाना और वैर क्षेत्र में 2 एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है.
ऐसे पकड़ में आया शातिर अपराधी
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि घटना के तुरंत बाद एमओबी, डॉग स्क्वायड एवं साइबर टीम को मौके पर भेजकर फिंगरप्रिंट व अन्य साक्ष्य जुटाए गए. साथ ही पीड़ित की दुकान के सीसीटीवी व शहर के सीसीटीवी फुटेज पर भी आरोपियों की वीडियो खंगाली गई. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ राजेंद्र वर्मा, वृत्ताधिकारी बयाना अजय शर्मा के सुपरविजन में पुलिस पुलिस टीम गठित की गई और 7 दिन तक साइबर सेल की टीम के साथ वीडियो कैमरा व अन्य साधनों से बदमाशों की पहचान की गई. उसके बाद सीताराम पुत्र समंदर सिंह को पकड़ा जा सका. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश के लिए भी टीम लगातार प्रयास कर रही है.
पढ़ें- जयपुर में 5 दिनों में दो जैन मंदिरों में चोरी, 100 पुलिसकर्मियों की स्पेशल टीम जुटी जांच में
गौरतलब है कि 29 जनवरी को बयाना के अनिल कुमार पुत्र केदारनाथ की गायत्री ज्वेलर्स दुकान में चोरों ने गैस कटर से दुकान की शटर तोड़कर दुकान से लगभग 8-10 लाख रुपए कीमत के चांदी- सोने के जेवरात चोरी कर लिए थे, जिसके बाद व्यापारियों ने कस्बा में विरोध प्रदर्शन भी किया था.