भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र के वाहन चोर अलग-अलग क्षेत्रों और राज्यों से वाहनों को चोरी कर लाते हैं और कबाड़ी में लाकर गैस कटर से काटकर खुर्द-बुर्द कर देते हैं. पुलिस ने कबाड़ की आड़ में चोरी के वाहनों को काटते हुए एक आरोपी को कामां थाना क्षेत्र के गांव गुण्डगांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी 2 दिन पहले हरियाणा से चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली को गैस कटर से काट रहा था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी को धर दबोचा.
कामां थाना के सहायक उप निरीक्षक प्रीतम सिंह को मंगलवार को सूचना मिली कि क्षेत्र के गुण्डगांव में कुछ लोग कबाड़ की आड़ में नए पुराने वाहनों को काटने का कार्य करते हैं. सूचना पर पुलिस अपने जाब्ता के साथ मौके पर पहुंची और बाड़े की घेराबंदी की. जैसे ही पुलिस बाडे के अंदर घुसी तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा, बमुश्किल पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जो ट्रैक्टर ट्रॉली वो काट रहा था, वो चोरी के थे. पुलिस ने गुण्डगांव निवासी आरोपी सद्दीक पुत्र अयूब को गिरफ्तार कर लिया.
हरियाणा से चोरी के लाए थे ट्रैक्टर ट्रॉली
मौके पर कटे पड़े मिले ट्रैक्टर ट्रॉली पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था पुलिस ने उस नंबर पर संपर्क किया तो पता चला कि हरियाणा के पटौदी पुलिस थाना क्षेत्र से 2 दिन पहले ये ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हो गए थे. पीड़ित ने संबंधित थाने में ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी होने की एफआईआर भी दर्ज कराई थी.
पढ़ें वाहन चोर गैंग का खुलासा, लग्जरी कार ही चुराते थे...चोरी का दिया लाइव डेमो
काटकर बेच देते हैं पुर्जे
असल में बदमाश वाहनों को चोरी कर कबाड़ा काटने के बाड़े में लाते हैं. यहां चोरी के वाहनों के एक-एक पुर्जे को गैस कटर से काटकर अलग कर देते हैं. उसके बाद अलग-अलग जगह पर वाहनों के पुर्जों को बेच देते हैं. इससे ना तो चोरी का वाहन पकड़ में आता है और ना ही आरोपी. साथ ही आरोपियों को चोरी के वाहनों के पुर्जों से अच्छी कीमत भी मिल जाती है.