भरतपुर. जिले के सेवर इलाले के रामपुर गाँव मे सोमवार रात एक ही परिवार के लोगों मे झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर मे घुसकर जमकर मारपीट की. बात इतनी बढ़ गयी कि घर के एख बुजुर्ग छत से नीचे फेंक दिया गया, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का नाम रामपाल बताया जा रहा हैं.
जानकारी के अनुसार घर के कुछ लोगों मे आपस में गाली देने को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने घर चले गए और फिर करीब 9.30 बजे रामपाल के घर मे करीब 10 लोग घुसे गये. जिसके बाद घर के सभी लोगों के साथ मारपीट की गयी. मारपीट के दौरान बात इतनी बढ़ गयी कि लोगों ने बुजुर्ग रामपाल को उन्हीं के छत से नीचे फेंक दिया और फिर भाग खड़े हुए.
जिसके बाद रामपाल के परिजन उसे लेकर रामनगर के अस्पताल पहुंचे लेकिन उसे वहां से भरतपुर के जिला आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. उसके बाद रामपाल ने इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद रामपाल के परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत सेवर थाने को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. सभी आरोपी अपने अपने घरों से फरार है. फिलहाल मामले की पुलिस जांच कर रही हैं.