भरतपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में पहली बार वोट देने वाले युवाओं से अपील की गई है. जिसमें उन्होंने कहा कि आप अपना पहला वोट देश के लिए शहीद होने वाले वीर जवानों को समर्पित करें. आपका पहला वोट किसी गरीब को अपना घर, मुफ्त में इलाज दिला सकता है. प्रधानमंत्री की इस अपील पर शहीद के परिजनों ने आपत्ती जताई है.
मोदी की इस अपील पर शहीद के परिजनों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वोट देना हर व्यक्ति का अधिकार है. और वो किसी भी दल को वोट दे सकता है. लेकिन किसी भी पार्टी को यह अधिकार नहीं है कि वो शहीद जवानों पर राजनीति करे. बल्कि उन्हें तो शहीद के परिजनों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए.
प्रधानमंत्री की अपील के खिलाफ कांग्रेस भी मैदान में आ चुकी है. राजस्थान सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी शहीदों के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं. यह बेहद निंदनीय है.