कामां (भरतपुर). कामां थाना क्षेत्र के बरौली धाऊ गांव में मां की ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. गांव में एक नवजात बालिका का शव सरसों के खेत में मिला है. शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि शनिवार देर शाम को सूचना मिली कि बरौली धाऊ गांव के जंगल में शिवराम गुर्जर के खेत में सरसों की कटाई की जा रही थी. उस दौरान मजदूरों की नजर अचानक ब्लैक कलर की पॉलिथीन पर पड़ी. जिसे खोल कर देखा, तो उसमें एक कपड़े में लिपटा हुआ नवजात बालिका का शव नजर आया. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. तुरंत प्रभाव से कामां थाना पुलिस को सूचना दी गई.
पढ़ें: नवजात को मुंह में दबाकर घूम रहा था स्वान, जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई. खेत में पहुंचकर नवजात बालिका के शव को पॉलिथीन एवं कपड़े सहित कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पूछताछ के बाद जांच में जुट गई. वहीं नवजात का शव मिलने की सूचना के बाद ग्रामीणों की देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई. बालिका के शव को लेकर कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. जहां रविवार को बालिका का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें: निंबाहेड़ा जिला अस्पताल के कॉरीडोर में मिला नवजात, एसएनसीयू में कराया भर्ती
बालिका के शरीर पर निशान: बालिका को खेत में कौन डाल कर गया है? इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ के बाद गहनता से जांच कर रही है. लोगों का आरोप है कि रात्रि के समय अज्ञात व्यक्ति नवजात बालिका को खेत में डालकर गया है. बालिका के चींटी लगी हुई है. चूहों के खाने के निशान भी हैं. इस बारे में पुलिस जांच में ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.