भरतपुर. जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के करही गांव निवासी व्यक्ति पर अवैध संबंधों के चलते अपनी पत्नी की (Murder case filed against husband in Bharatpur) हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में मृतका के पिता ने थाने में रिपोर्ट लिखवाई है. पिता ने दामाद पर बेटी को प्रताड़ित कर फांसी पर लटकाकर मार देने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश के मथुरा के अडीग निवासी करण सिंह ने लखनपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि उसकी बेटी राधा की करीब 15 वर्ष पहले करही निवासी हेमंत से शादी हुई थी. दोनों के चार बेटे हैं.
आरोप है कि हेमंत शराब पीकर राधा को प्रताड़ित करता था. हेमंत के किसी महिला से अवैध संबंध भी थे. अचानक सोमवार को राधा की मौत की सूचना मिली. पिता ने आरोप लगाया है कि हेमंत ने अपनी पत्नी की फांसी के फंदे पर लटकाकर मार दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आशंका ये भी है कि महिला ने आत्महत्या की हो.
पढ़ें. Rajsamand Double Murder Case: जमीनी विवाद में भाई ने की भाई और उसकी पत्नी की हत्या