भरतपुर. नासिर जुनैद हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए मोनू मानेसर के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ते नजर आ रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई से मोनू मानेसर के संपर्क होने की बात के बाद अब दोनों का एक वीडियो कॉलिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. बिना आवाज के इस वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई और मोनू मानेसर दोनों नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है. वायरल हो रही वीडियो में लॉरेंस बिश्नोई लाल टी-शर्ट में और मोनू मानेसर गाड़ी चलाते हुए वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में आवाज नहीं है. इसलिए वो क्या बात कर रहे हैं इसका पता नहीं चल पा रहा है. वीडियो में लॉरेंस के साथ मास्क लगाए एक और व्यक्ति नजर आ रहा है, जिसे हरियाणा का गैंगस्टर राजू बसौदी बताया जा रहा है. जो फिलहाल पंजाब की जेल में बंद है.
ऐप से होती थी बातचीत : जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस को मोनू मानेसर के जब्त किए मोबाइल से भी कई तथ्य हाथ लगे हैं. बताया जा रहा है कि लॉरेंस के भाई अनमोल से मोनू मानेसर लगातार एक ऐप के जरिए बात किया करता था. इसके अलावा मोनू मानेसर के मोबाइल से थाईलैंड में फरारी काटने के दौरान के वीडियो भी सामने आए हैं.
हरियाणा पुलिस कर सकती है पूछताछ: डीग एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि मोनू मानेसर के मोबाइल को हरियाणा पुलिस ने जब्त किया है. मोबाइल से जो भी तथ्य मिले हैं वो हरियाणा पुलिस को मिले हैं. इस संबंध में हरियाणा पुलिस जल्द ही मोनू मानेसर से पूछताछ करने के लिए भरतपुर आ सकती है. बता दें कि मोनू मानेसर फिलहाल सेवर जेल में बंद है.
यह था घटनाक्रम: गौर है कि 13 फरवरी रात को भरतपुर के मेवात क्षेत्र के नासिर, जुनैद को पकड़ने के लिए आरोपियों ने अलवर-नूंह के बॉर्डर पर नाकाबंदी की थी. लेकिन उस रात गाड़ियों का मूवमेंट नहीं हुआ और गौरक्षक कुछ नहीं कर पाए. उसके बाद 14 फरवरी की रात और 15 फरवरी की अलसुबह हरियाणा की दो टीमों के साथ नूंह की भी एक टीम साथ में जुड़ गई. ऐसे में तीन टीमें एकजुट होकर नासिर और जुनैद का अपहरण किया. फिर उन्होंने गौतस्करी के शक में मारपीट भी की. गौतस्करी की गाड़ियों के बारे में पूछताछ भी की. उसी दौरान ये लोग नासिर और जुनैद के साथ लाठी, सरिया से मारपीट की थे. उसके बाद सभी आरोपी, नासिर, जुनैद को हरियाणा पुलिस के पास लेकर पहुंचे. नासिर, जुनैद को गंभीर हालत को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया. जब हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई करने से इनकार कर दिया तो ये लोग नासिर और जुनैद को भिवानी के पास लेकर गए. जहां पहले नासिर की गला दबाकर हत्या की, जबकि जुनैद की पहले ही फिरोजपुर झिरका में मारपीट के दौरान मौत हो चुकी थी. उसके बाद दोनों शवों को गाड़ी में डालकर, पेट्रोल छिड़ककर जला दिए जाने का आरोप लगा था. हत्याकांड मामले में अब तक पुलिस मोनू मानेसर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पढ़ें Nasir Junaid murder case : मुख्य आरोपी मोनू मानेसर को न्यायालय ने दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा