जयपुर: बुधवार को पर्यटन भवन में डिप्टी सीएम दीया कुमारी की अध्यक्षता में नई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी को लेकर प्रेजेंटेशन दिया गया. नई फिल्म पॉलिसी को लेकर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने पर्यटन अधिकारियों के साथ चर्चा की। आईफा अवार्ड समारोह मंच से फिल्म पॉलिसी को लॉन्च करने पर बातचीत की गई। नई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी से राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा। बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग को राजस्थान में बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बताया कि नई फिल्म पॉलिसी और टूरिज्म पॉलिसी का प्रजेंटेशन लिया गया है. बहुत जल्दी पॉलिसी आगे लेकर आएंगे. प्रयास करेंगे कि आईफा के दौरान ही फिल्म पॉलिसी रिलीज करें. पर्यटन के क्षेत्र में बहुत सारे नवाचार करने का प्रयास कर रहे हैं. राजस्थान में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा. अननोन डेस्टिनेशन पर फिल्मों की शूटिंग हो. फिल्म बनने से जगह के बारे में अच्छी पब्लिसिटी होती है.
उन्होंने कहा कि आईफा इंटरनेशनल अवार्ड सेरेमनी है. आईफा पहली बार राजस्थान में होने जा रहा है. आइफा अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान हम कोशिश करेंगे कि हमारे लोक कलाकारों को भी प्लेटफार्म मिले, ताकि उन्हें भी ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिल सके. आईफाका प्रसारण पूरे वर्ल्ड में होगा. हमें एक बहुत बड़ा जरिया मिलेगा, जिसमें हम राजस्थान को शोकेस करेंगे. राजस्थान के आर्ट और कल्चर को शोकेस करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थानी फिल्मों को हम ज्यादा इंसेंटिव देने की कोशिश कर रहे हैं.
जयपुर में 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड समारोह का आयोजन सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होगा. आईफा अवार्ड में 100 से ज्यादा बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे. पूरा स्टेज राजस्थानी कला और संस्कृति की थीम पर बनाया जाएगा. पर्यटन सचिव रवि जैन के मुताबिक राजस्थान की फिल्म पॉलिसी को प्रमोट करने के लिए आईफा अवार्ड समारोह मंच का उपयोग किया जाएगा. इसका उद्देश्य प्रदेश में फिल्म शूटिंग के लिए आकर्षक वातावरण तैयार करना है, ताकि राजस्थान को वैश्विक स्तर पर प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित किया जा सके. फिल्म उद्योग के विस्तार से प्रदेश में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जिससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.