डीग (भरतपुर). प्रदेश में आए दिन दुष्कर्म की वारदातें समाने आती रहती है. इसी कड़ी में भरतपुर के डीग में स्थित एक गांव में शौच के लिए जा रही नाबालिक के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
परिजनों का कहना है कि नाबालिक करीब 8 बजे खेतों की तरफ शौच करने गई थी. काफी देर तक घर नहीं लौटी. जिसके बाद परिजनों ने खेत और आस-पास के इलाकों में उसकी तलाश की, लेकिन नाबालिक कहीं नहीं मिली. करीब 2 घंटे बाद नाबालिक घर पहुंची और उसने अपनी आपबीती अपने परिवार वालों को बताई.
पढ़ेंः भरतपुर: 2 साल से फरार चल रहा नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
जिसके बाद परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए खोह थाने में मामला दर्ज करवाया. वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर लड़की का राजकीय अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया. परिजनों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.