भरतपुर. जिले के हलैना थाना क्षेत्र में एक मौलवी ने नाबालिग को मस्जिद में ले जाकर (Maulvi molested minor) अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मौलवी की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस में मामला दर्ज कराया. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हलैना कस्बा में गुरुवार (Maulvi molested minor) सुबह एक 17 वर्षीय किशोरी ईमित्र से अपने कागजात की फोटो कॉपी करा कर घर वापस लौट रही थी. नाबालिग का मस्जिद के पास ही घर है. आरोपी मौलवी रसीद मस्जिद के बाहर नाबालिग को मिला (Maulvi molested minor in Bharatpur) और उसका मोबाइल मांग लिया. मौलवी नाबालिग को मस्जिद के अंदर ले गया.
पढ़ें. रिश्ता हुआ तार-तार: अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, पिता हिरासत में
आसपास के लोगों ने नाबालिग के परिजनों को इसकी जानकारी दी. बालिका के परिजन और अन्य लोग जब मस्जिद के अंदर पहुंचे तो आरोपी मौलवी नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था. गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मौलवी की जमकर पिटाई कर दी. घटना के तुरंत बाद नाबालिग के परिजन पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि हरियाणा के नूंह का रहने वाला यह मौलवी मस्जिद में करीब बीते 10 वर्ष से रह रहा है.