भरतपुर. महाराष्ट्र से दिल्ली किसान आंदोलन (Farmer Protest) में भाग लेने जा रहे किसान भरतपुर में रुके. किसानों ने भरतपुर के पाई बाग गुरुद्वारे में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया. किसानों का नेतृत्व कर रहे महाराष्ट्र के राज्य मंत्री बच्चू भाऊ कडु ने पीएम मोदी से अपील की कि केंद्र सरकार इस कृषि कानून पर फिर से सोचे.
महाराष्ट्र के अमरावती से करीब 800 किसान बुधवार को दिल्ली आंदोलन में भाग लेने के लिए भरतपुर होते हुए दिल्ली जा रहे थे. भरतपुर शहर में ही उत्तर प्रदेश की मथुरा पुलिस ने उन्हें रोक लिया और यूपी बॉर्डर सीज होने का हवाला देकर कामां होते हुए दिल्ली जाने की सलाह दी. लेकिन अंधेरा होने के कारण किसान भरतपुर शहर के पाई बाग गुरुद्वारे में रुक गए. गुरुद्वारे में रात गुजारने के बाद सुबह एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों किसानों ने रक्तदान किया. उसके बाद सभी किसान कामां होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें. किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, आंदोलन होगा तेज, तोमर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
दिल्ली रवाना होने से पहले ही महाराष्ट्र के राज्य मंत्री बच्चू कडु ने कहा कि किसान भाई 1000 किलोमीटर का सफर कर भरतपुर पहुंचे हैं. भरतपुर में सभी किसान भाइयों ने ब्लड भी डोनेट किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों के शरीरों में जो खून दौड़ रहा है, वह किसानों की बदौलत है.
महाराष्ट्र के मंत्री बच्चू कडु (Maharastra minister Bachchu Kadu) ने कहा कि मोदी जी हम खून बहाने नहीं देने आए हैं. इसलिए केंद्र सरकार को किसानों के हक में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों को हक नहीं मिल जाता, वो डटे रहेंगे.