कामां (भरतपुर). क्षेत्र के पंचायत समिति कार्यालय के सामने गुरुवार को इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा सहित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जलीस खान, नगर पालिका अध्यक्ष गीता शर्मा सहित उपखंड के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जलीस खान ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार द्वारा अपने वादे के अनुसार 'कोई भी भूखा ना सोए' संकल्प के साथ नगरपालिका के अधीन कस्बे में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया है. इसका फायदा जरूरतमंद लोगों को अवश्य पहुंचेगा.
पढ़ें- भरतपुर: इंदिरा रसोई का हुआ शुभारंभ, 20 लोग पहुंचे खाना खाने
उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि इंदिरा गांधी रसोई योजना का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वीसी के माध्यम से किया गया. जिसके अंतर्गत कामां कस्बा के पंचायत समिति कार्यालय के सामने इसका विधिवत रूप से शुभारंभ कर संचालन किया गया है. इस योजना के अंतर्गत पंचायत समिति उपखंड कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय, तहसील कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालय जहां-जहां ग्रामीण क्षेत्र के लोग आते हैं, उन सभी लोगों को इस रसोई योजना का लाभ दिया जाएगा.
पढ़ें- बाड़मेर: गरीब और बेसहारा लोगों को इंदिरा रसोई पर मिलेगा निःशुल्क खाना
जिससे कोई व्यक्ति भूखा ना रहे और सभी को सस्ती दरों पर समय पर भोजन उपलब्ध हो सके. सभी कार्यालयों के नजदीकियों को देखते हुए रसोई का चयन निर्धारित स्थान पर किया गया है. जिससे इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके. साथ ही क्षेत्र के लोगों से अपील है कि इस योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे. इस बारे में भी सभी लोग प्रशासन का सहयोग करें.