ETV Bharat / state

शिक्षा में पिछड़े भरतपुर के मेव निकले मतदान में सबसे आगे, 4 चुनावों में इन क्षेत्रों में हुई सर्वाधिक वोटिंग - नदबई विधानसभा क्षेत्र

Rajasthan Assembly Election 2023, भरतपुर का मेव बाहुल्य क्षेत्र भले ही शिक्षा में पिछड़ा हो, लेकिन लोकतंत्र में भागीदारी निभाने में इस क्षेत्र के मतदाता सबसे आगे रहे हैं. वहीं, बीते चार विधानसभा चुनावों में मेव बाहुल्य क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदान दर्ज किया गया और इसमें भी शहरों की तुलना में ग्रामीण मतदाता आगे रहे.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2023, 7:22 PM IST

भरतपुर. विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान संपन्न हो गया. जिले में कुल 71.80 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें भी जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र माने जाने वाले मेवात क्षेत्र के लोगों ने सबसे ज्यादा मतदान किया. इतना ही नहीं बीते चार विधानसभाओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो मेव बाहुल्य कामां और नगर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ. सबसे खास बात यह है कि इस बार भरतपुर-डीग की सातों विधानसभाओं में शहरी लोगों की बजाय ग्रामीणों ने अधिक मतदान किया तो वहीं कई विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने वोटिंग के मामले में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया.

कामां और नगर क्षेत्र में हुआ सर्वाधिक मतदान : निर्वाचन विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबाकि 2008 से 2023 तक जिले के मेवात क्षेत्र की कामां और नगर विधानसभाओं में सर्वाधिक मतदान हुआ, जिनमें कामां 2008 से 2018 तक पहले स्थान पर रहा तो इस बार 2023 में नगर विधानसभा में सर्वाधिक 80.08% मतदान दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें - सीएम गहलोत पर भाजपा का पलटवार, कहा- 3 दिसंबर को पता लग जाएगा किसको है बाड़ेबंदी की जरूरत

एक नजर आंकड़ों पर

  • 2008 में सबसे ज्यादा कामां में 72.6% और सबसे कम भरतपुर में 56.7% मतदान हुआ था.
  • 2013 में कामां में 80.05% और सबसे कम नदबई में 69.51% मतदान हुआ.
  • 2018 में कामां में 81.75% और सबसे कम वैर में 67.23% मतदान दर्ज किया गया था.
  • 2023 में नगर में 80.08% और सबसे कम भरतपुर में 67.01% वोटिंग हुई.
  • भरतपुर सीट पर 2008 में 56.7%, 2013 में 70.07%, 2018 में 67.98% और 2023 में 67.01% मतदान हुआ.

यहां पुरुषों से आगे महिला

कामां विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 65 हजार 453 मतदाताओं में से 2 लाख 6 हजार 892 मतदाताओं ने मतदान किया. क्षेत्र में कुल 1 लाख 41 हजार 946 पुरुष मतदाताओं में से 1 लाख 9 हजार 701 पुरुषों ने और 1 लाख 23 हजार 503 महिला मतदाताओं में से 97 हजार 191 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इस तरह कुल 77.94% मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 77.28% पुरुष व 78.70% महिलाओं ने मतदान किया.

डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 55 हजार 184 मतदाताओं में से 1 लाख 74 हजार 478 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां 1 लाख 35 हजार 210 पुरुष मतदाता हैं, जिनमें से 92 हजार 253 मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं, 1 लाख 19 हजार 972 महिला मतदाताओं में से 82 हजार 223 ने मतदान किया. कुल 68.37% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 68.23% पुरुष व 68.54% महिलाओं ने मतदान किया.

नदबई विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 90 हजार 467 मतदाताओं में से 2 लाख 2 हजार 903 मतदाताओं ने मतदान किया. इनमें 1 लाख 55 हजार 296 पुरुष मतदाताओं में से 1 लाख 8 हजार 163 पुरुषों ने व 1 लाख 35 हजार 171 महिला मतदाताओं में से 94 हजार 740 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. ऐसे में कुल 69.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 69.65% पुरुष व 70.09% महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

वैर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 71 हजार 226 मतदाताओं में से 1 लाख 85 हजार 830 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां पर 1 लाख 45 हजार 150 पुरुष मतदाताओं में से 98 हजार 229 पुरुषों ने व 1 लाख 26 हजार 76 महिला मतदाताओं में से 86 हजार 901 महिलाओं ने मतदान किया. कुल 68.51 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 68.10% पुरुष व 68.93% महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

शहरों से आगे गांव : जिले में शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं ने मतदान को लेकर अधिक जागरूकता दिखाई. कामां में शहरी क्षेत्र में 74.45% व ग्रामीण क्षेत्र में 78.32% मतदान हुआ. इसी तरह नगर विधानसभा के शहरी क्षेत्र में 77.40% व ग्रामीण क्षेत्र में 80.45%, डीग-कुम्हेर के शहरी क्षेत्र में 70.19% व ग्रामीण क्षेत्र में 67.93%, भरतपुर के शहरी क्षेत्र में 65.59% व ग्रामीण क्षेत्र में 69.53%, नदबई विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में 69.02% व ग्रामीण क्षेत्र में 69.91%, वैर विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में 67.01% व ग्रामीण क्षेत्र में 68.69%, बयाना के शहरी क्षेत्र में 70.52% और ग्रामीण क्षेत्र में 71.89% मतदान हुआ.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भरतपुर और डीग जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में 18 लाख 74, 488 मतदाताओं में से 13 लाख 45, 878 मतदाताओं ने अपने मताधिकार प्रयोग किया. इसमें कुल 7 लाख 17,131 पुरुष मतदाताओं ने और 6 लाख 28,731 महिला मतदाताओं व 20 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से 8 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

भरतपुर. विधानसभा चुनाव 2023 का मतदान संपन्न हो गया. जिले में कुल 71.80 प्रतिशत मतदान हुआ. इसमें भी जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र माने जाने वाले मेवात क्षेत्र के लोगों ने सबसे ज्यादा मतदान किया. इतना ही नहीं बीते चार विधानसभाओं के आंकड़ों पर नजर डालें तो मेव बाहुल्य कामां और नगर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ. सबसे खास बात यह है कि इस बार भरतपुर-डीग की सातों विधानसभाओं में शहरी लोगों की बजाय ग्रामीणों ने अधिक मतदान किया तो वहीं कई विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं ने वोटिंग के मामले में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया.

कामां और नगर क्षेत्र में हुआ सर्वाधिक मतदान : निर्वाचन विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबाकि 2008 से 2023 तक जिले के मेवात क्षेत्र की कामां और नगर विधानसभाओं में सर्वाधिक मतदान हुआ, जिनमें कामां 2008 से 2018 तक पहले स्थान पर रहा तो इस बार 2023 में नगर विधानसभा में सर्वाधिक 80.08% मतदान दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें - सीएम गहलोत पर भाजपा का पलटवार, कहा- 3 दिसंबर को पता लग जाएगा किसको है बाड़ेबंदी की जरूरत

एक नजर आंकड़ों पर

  • 2008 में सबसे ज्यादा कामां में 72.6% और सबसे कम भरतपुर में 56.7% मतदान हुआ था.
  • 2013 में कामां में 80.05% और सबसे कम नदबई में 69.51% मतदान हुआ.
  • 2018 में कामां में 81.75% और सबसे कम वैर में 67.23% मतदान दर्ज किया गया था.
  • 2023 में नगर में 80.08% और सबसे कम भरतपुर में 67.01% वोटिंग हुई.
  • भरतपुर सीट पर 2008 में 56.7%, 2013 में 70.07%, 2018 में 67.98% और 2023 में 67.01% मतदान हुआ.

यहां पुरुषों से आगे महिला

कामां विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 65 हजार 453 मतदाताओं में से 2 लाख 6 हजार 892 मतदाताओं ने मतदान किया. क्षेत्र में कुल 1 लाख 41 हजार 946 पुरुष मतदाताओं में से 1 लाख 9 हजार 701 पुरुषों ने और 1 लाख 23 हजार 503 महिला मतदाताओं में से 97 हजार 191 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. इस तरह कुल 77.94% मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 77.28% पुरुष व 78.70% महिलाओं ने मतदान किया.

डीग-कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 55 हजार 184 मतदाताओं में से 1 लाख 74 हजार 478 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां 1 लाख 35 हजार 210 पुरुष मतदाता हैं, जिनमें से 92 हजार 253 मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं, 1 लाख 19 हजार 972 महिला मतदाताओं में से 82 हजार 223 ने मतदान किया. कुल 68.37% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 68.23% पुरुष व 68.54% महिलाओं ने मतदान किया.

नदबई विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 90 हजार 467 मतदाताओं में से 2 लाख 2 हजार 903 मतदाताओं ने मतदान किया. इनमें 1 लाख 55 हजार 296 पुरुष मतदाताओं में से 1 लाख 8 हजार 163 पुरुषों ने व 1 लाख 35 हजार 171 महिला मतदाताओं में से 94 हजार 740 महिला मतदाताओं ने मतदान किया. ऐसे में कुल 69.85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 69.65% पुरुष व 70.09% महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

वैर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 71 हजार 226 मतदाताओं में से 1 लाख 85 हजार 830 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां पर 1 लाख 45 हजार 150 पुरुष मतदाताओं में से 98 हजार 229 पुरुषों ने व 1 लाख 26 हजार 76 महिला मतदाताओं में से 86 हजार 901 महिलाओं ने मतदान किया. कुल 68.51 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया, जिनमें 68.10% पुरुष व 68.93% महिला मतदाताओं ने मतदान किया.

शहरों से आगे गांव : जिले में शहरों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं ने मतदान को लेकर अधिक जागरूकता दिखाई. कामां में शहरी क्षेत्र में 74.45% व ग्रामीण क्षेत्र में 78.32% मतदान हुआ. इसी तरह नगर विधानसभा के शहरी क्षेत्र में 77.40% व ग्रामीण क्षेत्र में 80.45%, डीग-कुम्हेर के शहरी क्षेत्र में 70.19% व ग्रामीण क्षेत्र में 67.93%, भरतपुर के शहरी क्षेत्र में 65.59% व ग्रामीण क्षेत्र में 69.53%, नदबई विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में 69.02% व ग्रामीण क्षेत्र में 69.91%, वैर विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में 67.01% व ग्रामीण क्षेत्र में 68.69%, बयाना के शहरी क्षेत्र में 70.52% और ग्रामीण क्षेत्र में 71.89% मतदान हुआ.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भरतपुर और डीग जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों में 18 लाख 74, 488 मतदाताओं में से 13 लाख 45, 878 मतदाताओं ने अपने मताधिकार प्रयोग किया. इसमें कुल 7 लाख 17,131 पुरुष मतदाताओं ने और 6 लाख 28,731 महिला मतदाताओं व 20 ट्रांसजेंडर मतदाताओं में से 8 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.