भरतपुर. जिले के कई हिस्सों में लगातार भारी बारीश हो रही है.जिसके चलते किसानों की खेतों पर ज्यादा असर पड़ रहा है. बारिश के साथ-साथ ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. क्योंकि ओले से किसानों की फसलों को काफी नुकसान होगा.
किसानों की मानें तो ओलाबृष्टि से सरसों और आलू की फसल को नुकसान हुआ है. यदि फिर से ओले गिरे तो दोनों ही फसल चौपट हो जाएगी, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.
बारिश से गेंहू की फसल को फायदा होगा, क्योंकि गेहूं की फसल पर ओले या बारिश का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. साथ ही इस समय गेंहू की फसल को पानी की आवश्यकता होती है. ऐसे में यह बारिश गेंहू की फसल को काफी लाभ पहुंचाएगी.
पढ़ें: मौसम का मिजाज: 10 से ज्यादा जिलों में 18 जनवरी तक कोहरा और हल्की बारिश का Alert
वहीं बारिश की वजह से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों के पास रबी और खरीफ फसल के अलावा रोजगार के और कोई विकल्प नहीं हैं.इसलिए इस बारिश से किसानो के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गईं हैं.