ETV Bharat / state

फेवीक्विक से आंख और मुंह चिपका किया विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास...आरोपी फरार - विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास

भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक आरोपी ने विवाहित महिला के साथ रेप का प्रयास (Attempt of rape with married woman in Bharatpur) किया. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मध्य रात्रि विवाहिता के घर में घुसा. उसने विवाहिता के मुंह और आंख पर फेवीक्विक डाल दी. इसके बाद रेप करने का प्रयास किया. हालांकि बमुश्किल विवाहिता ने आरोपी को अलग हटा मुंह पर लगा फेवीक्विक हटाया और मदद के लिए चिल्लाई. लोगों के आने पर आरोपी अपने साथी के साथ भाग निकला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

attempt of rape with married woman
फेवीक्विक से आंख और मुंह चिपकाया, आधी रात को विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास...आरोपी फरार
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 8:01 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ आधी रात को दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने विवाहिता के आंख और मुंह पर फेवीक्विक डाल दिया, जिससे वो मदद के लिए आवाज भी नहीं लगा (eyes and mouth shut with adhesive by accused) पाई. विवाहिता ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को अलग हटाया और चिपका हुआ मुंह छुड़ाकर शोर मचाया. बाद में परिजनों और पड़ोसियों के पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग छूटे.

बयाना थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की महिला के परिजन ने रिपोर्ट में बताया कि गत 17 नवंबर की रात विवाहिता रात को बच्चों के साथ घर में सो रही थी. रात करीब 12 बजे आरोपी संजीत घर में घुस आया और विवाहिता की आंख व मुंह पर फैविक्विक डाल दिया. इससे महिला की आंख और मुंह चिपक गया. रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने महिला की आंख और मुंह चिपकाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मुंह चिपका होने की वजह से वह मदद नहीं मांग सकी.

पढ़ें: Married woman raped : पति को शराब के नशे में धुत कर विवाहिता के साथ जंगल में किया रेप, मामला दर्ज

महिला ने बड़ी मुश्किल से आरोपी के चंगुल से खुद को छुड़ाया और चिपका हुआ मुंह मुश्किल से खोलकर चिल्लाई. शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़कर आए. आरोपी संजीत को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह घर के बाहर बाइक पर इंतजार कर रहे उसके साथी के साथ वह भाग निकला. एसएचओ ने बताया कि पीड़िता के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद महिला का बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया, जिसकी वजह से मामला दर्ज कराने में दो दिन की देरी हो गई.

भरतपुर. जिले के बयाना थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ आधी रात को दुष्कर्म के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने विवाहिता के आंख और मुंह पर फेवीक्विक डाल दिया, जिससे वो मदद के लिए आवाज भी नहीं लगा (eyes and mouth shut with adhesive by accused) पाई. विवाहिता ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को अलग हटाया और चिपका हुआ मुंह छुड़ाकर शोर मचाया. बाद में परिजनों और पड़ोसियों के पहुंचने पर आरोपी मौके से भाग छूटे.

बयाना थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव की महिला के परिजन ने रिपोर्ट में बताया कि गत 17 नवंबर की रात विवाहिता रात को बच्चों के साथ घर में सो रही थी. रात करीब 12 बजे आरोपी संजीत घर में घुस आया और विवाहिता की आंख व मुंह पर फैविक्विक डाल दिया. इससे महिला की आंख और मुंह चिपक गया. रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने महिला की आंख और मुंह चिपकाने के बाद उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. मुंह चिपका होने की वजह से वह मदद नहीं मांग सकी.

पढ़ें: Married woman raped : पति को शराब के नशे में धुत कर विवाहिता के साथ जंगल में किया रेप, मामला दर्ज

महिला ने बड़ी मुश्किल से आरोपी के चंगुल से खुद को छुड़ाया और चिपका हुआ मुंह मुश्किल से खोलकर चिल्लाई. शोर सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़कर आए. आरोपी संजीत को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह घर के बाहर बाइक पर इंतजार कर रहे उसके साथी के साथ वह भाग निकला. एसएचओ ने बताया कि पीड़िता के बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद महिला का बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया, जिसकी वजह से मामला दर्ज कराने में दो दिन की देरी हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.