कामां (भरतपुर). जिले के कामां कस्बा के कोसी चौराहे स्थित केपी ट्रेन नहर पर एक होटल संचालक ने मिट्टी डालकर अतिक्रमण कर लिया था. वहीं नहर के अंदर निजी समर्सिबल भी लगा लिया गया था. जिसके बाद जल संसाधन विभाग अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका माइनर कर अतिक्रमणकारी को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया.
मगर अतिक्रमणकारी द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने पर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण को मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से हटवाया गया. जेसीवी द्वारा अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.
वहीं जल संसाधन विभाग कामां की कनिष्ठ अभियंता मनीषा बलाई ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि अतिक्रमणकारियों को 24 घंटो की मोहलत भी दी गयी थी. बावजूद इसके अतिक्रमण हटाई नहीं गयी. जिसके बाद पुलिस की सहायता से अतिक्रमण को हटाया जा रहा हैं.