अलवर: भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने अलवर में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता नंगली सर्किल पर एकत्रित हुए और बिधूड़ी के खिलाफ नारेबाजी की.
इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संस्कारों की बात करती है. महिला के सम्मान की बात करती है, लेकिन जिस तरह से उनके नेता बयानबाजी कर रहे हैं, इससे भाजपा का चाल, चरित्र व चेहरा सबके सामने आ गया है. उन्होंने बताया कि शास्त्रों में भी लिखा गया है कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते है. जहां नारी का अपमान होता है, उस कुल का व अपमान करने वाले का नाश हो जाता है.
मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित उनकी पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी के इस बयान पर मूकदर्शक बने हुए हैं, जबकि उन्हें इस मामले में संज्ञान लेकर तुरंत एक्शन लेना चाहिए. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मांग की कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी पर एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए, तब देश की जनता उन्हें माफ करेगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में महिला शक्ति कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी का इलाज करेगी.