जयपुर: किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग मामले पर शुरू हुआ सियासी बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. विधानसभा के बाद अब सदन के बाहर भी सियासी आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सोशल मीडिया के जरिए भजनलाल सरकार पर लगाए गए आरोपों पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया. राठौड़ ने कहा कांग्रेस सौ चूहे खाकर अब हज को जा रही है.
आरोप निराधार, कांग्रेस के पास मुद्दा नहीं: पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के द्वारा फोन टैप करने का रिकॉर्ड अपराध रिकार्ड किया है. आज वो लोग हमारी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी ने स्वीकार किया कि पूर्व सीएम गहलोत के इशारे पर कांग्रेस के राज में फोन टैप होते थे. कांग्रेस आज चाय के प्याले में तूफान खड़ा करने की कोशिश कर रही है. किरोड़ी लाल ने किस संदर्भ में क्या बात कही? बिना उनकी बात को जाने और टेलीफोन टैप करने की बात कर रही है.
राठौड़ ने कहा कि गहलोत सरकार में पूरी मीडिया को मैनेज करने वाले ओएसडी ने स्वीकार कर लिया था कि टेलीफोन हमने टैप किया. कांग्रेस का पुराना रिकॉर्ड रहा है. चंद्रशेखर की सरकार में जासूसी कांड से उन्होंने त्यागपत्र दिया. यह आरोप भी कांग्रेस पर लगते रहे कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में दिल्ली हो चाहे कोई अन्य राज्य हमेशा टेलीफोन टैप कर सुचिता को भंग करने का काम किया है. राठौड़ ने कहा कि बिना मुद्दों के मुद्दे को तलाश करने का अभियान कांग्रेस का फ्लॉप साबित होगा.
उन्होंने कहा कि जहां तक किरोड़ीलाल मीणा का सवाल है, वो हमारे सीनियर नेता हैं. हमारी पार्टी के वरिष्ठ लोग और मुख्यमंत्री स्वयं उनसे बातचीत करेंगे. इसलिए ऐसी कोई बात नहीं है, कांग्रेस तो दो खेमों में बटी हुई है. 34 दिन तक पांच सितारा होटल में कैद रही थी, जनता का कोई ख्याल नही रहा. राठौड़ ने कहा कि दो टुकड़ों में बटी रहने की संस्कृति कांग्रेस की रही है, भारतीय जनता पार्टी की नहीं. जहां तक पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान का सवाल शायद अपनी पुरानी बातों को स्मरण करके आंकलन कर रहे हैं, सौ चूहे खा कर कांग्रेस हज पर जा रही है, लेकिन जनता सब देख रही है.