ETV Bharat / state

नौगामा में एक ही रात में तीन मंदिर, घर व दुकान से लाखों की चोरी, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम - THEFT IN BANSWARA

बांसवाड़ा के नौगामा में एक रात में तीन मंदिरों, एक रिहायशी मकान में चोरी हो गई. लोगों ने कस्बे में जाम लगा दिया.

Three burglaries in one night
मंदिर में घुसता चोर सीसीटीवी में कैद हुआ (Etv Bharat Banswara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 8:49 PM IST

बांसवाड़ा: चोर नौगामा कस्बे के 3 मंदिर, एक रिहायशी मकान और फर्नीचर की दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नकदी और सामान पार कर ले गए. सुबह होते ही लोगों को चोरी की वारदातों का पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया. व्यापारियों ने विरोधस्वरूप बाजार बंद कर दिया. इसके बाद डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और भराेसा दिलाया कि जल्द खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात रविवार रात को कस्बे के अंबा माता मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर व समवशरण जैन मंदिर में हुई. समवशरण जैन मंदिर से जुड़े समाज के राजेंद्र मीठालाल जैन ने बताया कि सुबह 5 बजे जब लोग मंदिर में दर्शन के लिए गए तो पता चला कि रात में चोरी हो गई. उन्होंने बताया कि चोर भगवान के सोने का हार, चांदी के छत्र, कलश आभूषण व दान पेटी चुरा कर ले गए थे. सीसीटीवी फुटेज में ​दिखाई दे रहा है कि जैन मंदिर में चोरों ने मुख्य द्वार से प्रवेश किया.

पढ़ें:अधिवक्ता के घर से लाखों की चोरी का खुलासा: दो नाबालिग निरुद्ध, नकदी और जेवरात बरामद

उस दौरान रात में गश्त करने के लिए पुलिस की गाड़ी भी आई, लेकिन उसे आते देख चोर मंदिर के पीछे की ओर चले गए. इसके बाद चोरों ने बस स्टैण्ड पर स्थित दर्शन फर्नीचर के मुख्य लोहे के गेट को कटर से काट कर अंदर प्रवेश किया. वहां से कंबल, चद्दर व तकिए चुरा ले गए. इसके बाद रिहायशी मकान में ताले तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन मकान मालिक दिनेश पंचाल की आवाज सुनकर भाग गए. चोरों ने मंदिर से चुराई हुई तलवार व खाली डिब्बा नाले के पास खेत में फेंक कर भाग गए. लक्ष्मी नारायण मंदिर से जुड़े जगदीश उपाध्याय ने बताया कि जब भी क्षेत्र के मंदिरों में चोरी होती है तो उसका खुलासा नहीं होता है. इसलिए क्षेत्र के लोगों में असंतोष ज्यादा था.

लोगों ने लगाया जाम: चोरी की सूचना मिलते ही सर्व समाज के लोग बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए. पहले तो जमकर नारेबाजी की. इसके बाद सड़क पर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी संदीप कुमार व कलिंजरा सीआई विक्रम सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन के समक्ष रोष व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. पहले भी चोरों ने मंदिरों में दानपेटी व मकानों से कीमती सामान चुरा लिए थे. इनका आज तक खुलासा नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें:अधिवक्ता के घर से लाखों की चोरी का खुलासा: दो नाबालिग निरुद्ध, नकदी और जेवरात बरामद

किस मंदिर से क्या चुराया: चोरों ने समवशरण जैन मंदिर से चांदी की 2 थाली, चांदी के 2 बड़े कलश, 4 छोटे कलश, चांदी का छत्र 1 एवं दान पेटी में रखे करीब 30 हजार रुपए चोरी कर ले गए.वहीं, लक्ष्मी नारायण मंदिर में एक किलो चांदी का मुकुट, 250 ग्राम के चांदी के 2 छत्र चोरी हुए हैं. इसी प्रकार अम्बे माता मंदिर में एक तोले सोने का हार, चांदी की माताजी की मूर्ति, डेढ़ किलो के चांदी के छत्र, आरती की थाली, चांदी की कटोरी, चांदी का लौटा चोरी कर ले गए. पुलिस उपाधीक्षक सिंह ने कहा कि कस्बे के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. पूरी टीम लगी हुई है. चोरी करने वाले 3 थे, जांच कर रहे हैं. जल्द खुलासा किया जाएगा.

बांसवाड़ा: चोर नौगामा कस्बे के 3 मंदिर, एक रिहायशी मकान और फर्नीचर की दुकान के ताले तोड़कर लाखों रुपए की नकदी और सामान पार कर ले गए. सुबह होते ही लोगों को चोरी की वारदातों का पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया. व्यापारियों ने विरोधस्वरूप बाजार बंद कर दिया. इसके बाद डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और भराेसा दिलाया कि जल्द खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

पुलिस उपाधीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात रविवार रात को कस्बे के अंबा माता मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर व समवशरण जैन मंदिर में हुई. समवशरण जैन मंदिर से जुड़े समाज के राजेंद्र मीठालाल जैन ने बताया कि सुबह 5 बजे जब लोग मंदिर में दर्शन के लिए गए तो पता चला कि रात में चोरी हो गई. उन्होंने बताया कि चोर भगवान के सोने का हार, चांदी के छत्र, कलश आभूषण व दान पेटी चुरा कर ले गए थे. सीसीटीवी फुटेज में ​दिखाई दे रहा है कि जैन मंदिर में चोरों ने मुख्य द्वार से प्रवेश किया.

पढ़ें:अधिवक्ता के घर से लाखों की चोरी का खुलासा: दो नाबालिग निरुद्ध, नकदी और जेवरात बरामद

उस दौरान रात में गश्त करने के लिए पुलिस की गाड़ी भी आई, लेकिन उसे आते देख चोर मंदिर के पीछे की ओर चले गए. इसके बाद चोरों ने बस स्टैण्ड पर स्थित दर्शन फर्नीचर के मुख्य लोहे के गेट को कटर से काट कर अंदर प्रवेश किया. वहां से कंबल, चद्दर व तकिए चुरा ले गए. इसके बाद रिहायशी मकान में ताले तोड़कर अंदर घुसे, लेकिन मकान मालिक दिनेश पंचाल की आवाज सुनकर भाग गए. चोरों ने मंदिर से चुराई हुई तलवार व खाली डिब्बा नाले के पास खेत में फेंक कर भाग गए. लक्ष्मी नारायण मंदिर से जुड़े जगदीश उपाध्याय ने बताया कि जब भी क्षेत्र के मंदिरों में चोरी होती है तो उसका खुलासा नहीं होता है. इसलिए क्षेत्र के लोगों में असंतोष ज्यादा था.

लोगों ने लगाया जाम: चोरी की सूचना मिलते ही सर्व समाज के लोग बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए. पहले तो जमकर नारेबाजी की. इसके बाद सड़क पर जाम लगा दिया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी संदीप कुमार व कलिंजरा सीआई विक्रम सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन के समक्ष रोष व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की बड़ी बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. पहले भी चोरों ने मंदिरों में दानपेटी व मकानों से कीमती सामान चुरा लिए थे. इनका आज तक खुलासा नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें:अधिवक्ता के घर से लाखों की चोरी का खुलासा: दो नाबालिग निरुद्ध, नकदी और जेवरात बरामद

किस मंदिर से क्या चुराया: चोरों ने समवशरण जैन मंदिर से चांदी की 2 थाली, चांदी के 2 बड़े कलश, 4 छोटे कलश, चांदी का छत्र 1 एवं दान पेटी में रखे करीब 30 हजार रुपए चोरी कर ले गए.वहीं, लक्ष्मी नारायण मंदिर में एक किलो चांदी का मुकुट, 250 ग्राम के चांदी के 2 छत्र चोरी हुए हैं. इसी प्रकार अम्बे माता मंदिर में एक तोले सोने का हार, चांदी की माताजी की मूर्ति, डेढ़ किलो के चांदी के छत्र, आरती की थाली, चांदी की कटोरी, चांदी का लौटा चोरी कर ले गए. पुलिस उपाधीक्षक सिंह ने कहा कि कस्बे के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. पूरी टीम लगी हुई है. चोरी करने वाले 3 थे, जांच कर रहे हैं. जल्द खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.