ETV Bharat / state

करवा चौथ के दिन उजड़ा सुहाग...सड़क हादसे में कांस्टेबल की मौत - Road accident in Bharatpur

भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र स्थित मुरार चौकी पर तैनात कांस्टेबल की बुधवार देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई. कांस्टेबल नोटिसओं की तामील करवाकर वापस लौट रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं कांस्टेबल के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

भरतपुर में सड़क हादसा, भरतपुर में कांस्टेबल की मौत, Road accident in Bharatpur, Constable died in road accident
कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 10:14 PM IST

कामां (भरतपुर). करवा चौथ पर पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं, लेकिन उस पत्नी पर क्या बीतेगी जो सुबह से लेकर शाम तक अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए उपवास कर रही हो और देर शाम को जब उपवास खोलने का समय आए तब उसे अपने पति की मौत का समाचार मिले. ऐसा ही वाक्या कामां थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. कामां थाना क्षेत्र की मुरार चौकी पर तैनात कांस्टेबल की बुधवार देर शाम को सड़क हादसे में मौत हो गई. जहां सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृत कांस्टेबल के शव को लेकर कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.

कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत

जानकारी के अनुसार कामां थाना क्षेत्र की मुरार पुलिस चौकी पर तैनात डीग के पान्होरी निवासी कांस्टेबल प्रताप गुर्जर सिंह मुरार चौकी से नोटिसओं की तामील कराने के लिए खानपुर पल्ला आदि गांव में गया हुआ था. जिसके बाद बुधवार देर शाम को वह लौटकर वापस पुलिस चौकी मुरार आ रहा था. लेकिन कांस्टेबल खानपुर पल्ला सड़क मार्ग पर पल्ला गांव के पास रोड के किनारे मृत अवस्था में बाइक के साथ पढ़ा हुआ था.जिसके बाद राहगीर लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

ये पढ़ें: अजमेर: बदमाशों ने नारेली में वृद्ध दंपती को लूटा, तलाश में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांस्टेबल को लेकर कामां के राजकीय अस्पताल में पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. सूचना मिलते ही कामां थाने पर शोक की लहर दौड़ गई और प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा पुलिस जाप्ते के साथ अस्पताल पहुंच गए. मृतक कांस्टेबल के परिवार जन भी सूचना मिलते ही राजकीय अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में कांस्टेबल के मौत की सूचना मिलते ही परिजन विलाप करने लग गए.

शादी की खुशियां बदली मातम में...

मृतक कांस्टेबल प्रताप के छोटे भाई देवेंद्र सिंह आरपीएफ की शादी 30 नवंबर को निर्धारित की गई थी. घर पर शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था और शादी की खुशियां एक साथ मातम में बदल गईं.

कामां (भरतपुर). करवा चौथ पर पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं, लेकिन उस पत्नी पर क्या बीतेगी जो सुबह से लेकर शाम तक अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए उपवास कर रही हो और देर शाम को जब उपवास खोलने का समय आए तब उसे अपने पति की मौत का समाचार मिले. ऐसा ही वाक्या कामां थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. कामां थाना क्षेत्र की मुरार चौकी पर तैनात कांस्टेबल की बुधवार देर शाम को सड़क हादसे में मौत हो गई. जहां सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृत कांस्टेबल के शव को लेकर कामां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.

कांस्टेबल की सड़क हादसे में मौत

जानकारी के अनुसार कामां थाना क्षेत्र की मुरार पुलिस चौकी पर तैनात डीग के पान्होरी निवासी कांस्टेबल प्रताप गुर्जर सिंह मुरार चौकी से नोटिसओं की तामील कराने के लिए खानपुर पल्ला आदि गांव में गया हुआ था. जिसके बाद बुधवार देर शाम को वह लौटकर वापस पुलिस चौकी मुरार आ रहा था. लेकिन कांस्टेबल खानपुर पल्ला सड़क मार्ग पर पल्ला गांव के पास रोड के किनारे मृत अवस्था में बाइक के साथ पढ़ा हुआ था.जिसके बाद राहगीर लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

ये पढ़ें: अजमेर: बदमाशों ने नारेली में वृद्ध दंपती को लूटा, तलाश में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांस्टेबल को लेकर कामां के राजकीय अस्पताल में पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया. सूचना मिलते ही कामां थाने पर शोक की लहर दौड़ गई और प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरडा पुलिस जाप्ते के साथ अस्पताल पहुंच गए. मृतक कांस्टेबल के परिवार जन भी सूचना मिलते ही राजकीय अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में कांस्टेबल के मौत की सूचना मिलते ही परिजन विलाप करने लग गए.

शादी की खुशियां बदली मातम में...

मृतक कांस्टेबल प्रताप के छोटे भाई देवेंद्र सिंह आरपीएफ की शादी 30 नवंबर को निर्धारित की गई थी. घर पर शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी, लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था और शादी की खुशियां एक साथ मातम में बदल गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.