भरतपुर. जिले के वैर क्षेत्र के भौडागांव में एक स्कूली बस से कुचलकर छात्र की मौत हो गई. जिसे परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया.
जानकारी के अनुसार वैर उपखंड में संचालित एक विद्यालय में कक्षा तीन में अध्यनरत छात्र गौरव पुत्र रामकेश गुर्जर अपने ही विद्यालय की बस से गांव भौडागांव लौट रहा था. उसी दौरान बस से उतर कर घर जाने लगा तभी बस चालक ने लापरवाही से बस बढ़ा दी और छात्र बस के नीचे आ गया. जिसके बाद ग्रामीण और परिजन घायल छात्र को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः अलवरः प्रसूता की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
स्कूल बस में नहीं था परिचालक
परिजनों ने बताया कि जिस बस में स्कूली बच्चों को छोड़ने के लिए लाया गया था. उसमें कोई परिचालक मौजूद नहीं था. जैसे ही बच्चे बस के नीचे उतरे चालक ने बिना देखे आगे बढ़ा दी. गौरतलब है कि जिले के निजी स्कूलों में संचालित स्कूल बसों का संचालन नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा है.