डीग (भरतपुर). जिले के मोहन स्वरूप मोहनी रेफरल चिकित्सालय पर बुधवार को करीब 6:15 पर एक युवक का अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत डॉक्टर ने थाने पर दर्ज करवा दी है.
पुलिस ने बताया कि डीग अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने तहरीर दी है जिसमें उसने बताया है कि मैं अस्पताल में कोरोना स्क्रीनिंग की ड्यूटी कर रहा हूं, बुधवार की शाम एक युवक आया, जो रुदिया मोहल्ला निवासी विमल का पुत्र है. युवक ने शराब पिया हुआ था. उसने अपनी कोहनी से धक्का देकर गाली दी और थप्पड़ मारकर भाग गया.
पढ़ेंः जयपुर शहर के बाहरी इलाकों में भी रैंडम सैंपलिंग, विद्याधर नगर से लिए 300 सैंपल
साथ ही बताया कि इस मामले की सूचना सीएससी प्रभारी डॉ नंदलाल मीणा को दी है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 332, 353, 269, 270,188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने आरोपी के घर कई बार दबिश दी है लेकिन आरोपी मौके से फरार मिला. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
युवती के साथ बलात्कार का मामला-
भरतपुर के खोह थाना क्षेत्र में अविवाहित युवती ने 2 युवकों के खिलाफ बलात्कार करने का मामला खोह थाने पर बुधवार को दर्ज कराया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को पीड़िता का डीग के राजकीय अस्पताल में मेडिकल कराया.
पीड़िता ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12:00 बजे मैं अपने ताऊ के घर जा रही थी, इसी बीच गांव का रहने वाले एक युवक ने मेरे मुंह को बंद कर मुझे गली में अंदर एक शौचालय में खींच कर ले गया, शौचालय में पहले से ही एक और युवक बैठा हुआ था. दोनों ने मिलकर मेरे साथ बलात्कार किया.
पढ़ेंः एसीबी की कार्रवाई, 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए हेल्थ इंस्पेक्टर गिरफ्तार
युवक ने जैसे ही मेरे मुंह से हाथ हटाया मैं जोर से चिल्लाई मेरी आवाज सुनकर मेरा ताऊ और भाई मौके पर आ गया. दोनों ने मिलकर आरोपियों का पीछा किया लेकिन वह भाग खडे हुए. कुछ ही देर बाद दोनों आरोपियों के परिजन हमारे घर पर लाठी-डंडे लेकर आए और और हम पर हमला कर दिया. खोह थाना प्रभारी एसआई प्रेमसिंह भास्कर ने बताया कि धारा 376 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर पीड़िता का मेडिकल करा दिया है. इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है.