भरतपुर. जिले के कुम्हेर क्षेत्र के सिकरोरा तिहरे हत्याकांड के मुख्य इनामी आरोपी लाखन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस घटना के बाद से ही आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. अब पुलिस को आरोपी बदमाश को पड़ोसी राज्य से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. भरतपुर पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार कर भरतपुर ला रही थी, तो रास्ते में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दौरान आरोपी ने पुलिस गिरफ्त से भागने का प्रयास किया, जिसमें वह घायल हो गया. घायल आरोपी को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि पुलिस पहले ही घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
भागने के प्रयास में घायल : एएसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि सिकरोरा हत्याकांड का मुख्य इनामी आरोपी लाखन उर्फ चंद्रमोहन को रविवार देर रात करीब 10 बजकर 30 मिनट पर गिरफ्तार किया गया. आरोपी को पड़ोसी राज्य से दबोचा है. आरोपी पर तिहरे हत्याकांड के बाद 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि आरोपी को जब हम गिरफ्तार करके गाड़ी से भरतपुर ला रहे थे, तो कुम्हेर रोड पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई. इस दौरान आरोपी ने गाड़ी से कूदकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने आरोपी को फिर से धर दबोचा.
ये है मामला : सिकरोरा गांव में 27 नवंबर की रात को करीब 1 बजे लाखन ने अपने साथियों के साथ मिलकर गजेंद्र के घर में घुस कर फायरिंग की थी. इस वारदात में समंदर, ईश्वर, गजेंद्र, टेनपाल और टेनपाल की मां को गोली लगी थी. घटना में गजेंद्र, समंदर, ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि, गजेंद्र की पत्नी माया, पुत्र टेनपाल और टेनपाल की पत्नी रवीना गंभीर रूप से घायल हैं. जिनका जयपुर एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूर्व में घटना के आरोपी नीरज और मनीष को गिरफ्तार कर चुकी है.