ETV Bharat / state

भरतपुर SP हैदर अली जैदी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा, लोगों से की घरों में रहने की अपील - भरतपुर की खबर

भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने जिले के कई इलाकों का दौरा किया. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सरकार की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों की पालना करने की अपील की.

Hyder Ali Zaidi visited rural areas, भरतपुर एसपी हैदर अली जैदी, एसपी हैदर अली जैदी, भरतपुर की खबर
भरतपुर एसपी हैदर अली जैदी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 10:33 AM IST

डीग (भरतपुर). जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने सर्किल के डीग, खोह, कैथवाड़ा सहित मेवात क्षेत्र के नगर, सीकरी इलाकों का दौरा किया. इस दौरान एसपी हैदर अली जैदी ने मेवात क्षेत्र में लोगों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का पालन करें.

भरतपुर एसपी हैदर अली जैदी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

उन्होंने मेव समुदाय से कहा कि शब-ए-बरात के दौरान घरों में रहकर दुआ करें. उन्होंने अल्लाह की जो कृपा रहमत पर ही बरसेगी और बाहर निकलते वक्त एक दूसरे से दूरी बनाए रखें. डीग उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने लॉकडाउन के दौरान विवाह क्षेत्र के गांव खोह, घड़ी मेवात, कमरूका, गदरवास, सहित अन्य गांवों का दौरा किया और डीग कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका सहित अन्य अधिकारियों को क्षेत्र में निगरानी बनाए रखने को कहा.

यह भी पढ़ें- बारां के छबड़ा में जमातियों के होने की सूचना से हड़कंप, पुलिस ने 19 लोगों को किया दस्तयाब

उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने कहा कि विभिन्न धर्मों त्योहारों और जयंती शब-ए-बरात, गुड फ्राइडे, ज्योति फुले राव जयंती, अंबेडकर जयंती के अवसर पर धार्मिक सभा जुलूस और झांकियां निकालने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. उप जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त निर्देशों को कड़ाई से पालन कराए जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए हैं. लॉकडाउन के दौरान विवाह क्षेत्र का खोह का बाजार पूर्णतया बंद नजर आया.

डीग (भरतपुर). जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने सर्किल के डीग, खोह, कैथवाड़ा सहित मेवात क्षेत्र के नगर, सीकरी इलाकों का दौरा किया. इस दौरान एसपी हैदर अली जैदी ने मेवात क्षेत्र में लोगों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का पालन करें.

भरतपुर एसपी हैदर अली जैदी ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

उन्होंने मेव समुदाय से कहा कि शब-ए-बरात के दौरान घरों में रहकर दुआ करें. उन्होंने अल्लाह की जो कृपा रहमत पर ही बरसेगी और बाहर निकलते वक्त एक दूसरे से दूरी बनाए रखें. डीग उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने लॉकडाउन के दौरान विवाह क्षेत्र के गांव खोह, घड़ी मेवात, कमरूका, गदरवास, सहित अन्य गांवों का दौरा किया और डीग कार्यपालक मजिस्ट्रेट सोहन सिंह नरूका सहित अन्य अधिकारियों को क्षेत्र में निगरानी बनाए रखने को कहा.

यह भी पढ़ें- बारां के छबड़ा में जमातियों के होने की सूचना से हड़कंप, पुलिस ने 19 लोगों को किया दस्तयाब

उप जिला मजिस्ट्रेट सुमन देवी ने कहा कि विभिन्न धर्मों त्योहारों और जयंती शब-ए-बरात, गुड फ्राइडे, ज्योति फुले राव जयंती, अंबेडकर जयंती के अवसर पर धार्मिक सभा जुलूस और झांकियां निकालने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. उप जिला मजिस्ट्रेट ने उक्त निर्देशों को कड़ाई से पालन कराए जाने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए हैं. लॉकडाउन के दौरान विवाह क्षेत्र का खोह का बाजार पूर्णतया बंद नजर आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.