भरतपुर. जिले के चिकसाना थाना इलाके के गांव हथैनी में शादी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है, जिसमें गैंग की दो महिलाओं की शादी गांव में रहने वाले दो भाइयों के हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही उन दुल्हनों ने घर वालों को खाने में जहरीला पदार्थ देकर अचेत कर दिया और घर में रखा हुए 6 लाख के जेवरात और रूपए लूटकर भाग निकली थी.
पढ़ेंः पहलू खान प्रकरण: हाईकोर्ट ने किया निचली अदालत का रिकॉर्ड तलब
वहीं थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच कर बरेली में दबिश देकर एक दुल्हन और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य ठग फरार हो गए. वहीं पुलिस का कहना है कि फर्जी शादी कराने के नाम पर लूटने वाली गैंग में कुल 7 सदस्य है. जो लोगों को शादी कराने के नाम पर ठगी करके फरार हो जाते है.साथ ही पुलिस ने बताया की इस गैंग के सभी फरार सदस्यों की तलाश जारी है.