भरतपुर. सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर 2 महीने पहले हमला (MP Ranjeeta Koli attacked) किया गया था. इस वारदात के आरोपी अभी पकड़ में भी नहीं आई हैं कि रंजीता कोली को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी अवैध खनन का मुद्दा उठाने को लेकर दी गई है. पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी महेंद्र कोली को गिरफ्तार कर लिया है.
एएसपी (मुख्यालय) वंदिता राणा ने बताया कि आरोपी भुसावर निवासी महेंद्र कोली को देर शाम को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से सांसद कोली को धमकी देने की वजह के बारे में पूछताछ की जा रही है.
हालांकि, बताया जा रहा है कि आरोपी महेंद्र को ली शराब पीने का आदी है और उसने अपने जीजा के कहने पर सांसद रंजीता कोली को फोन कर गोली मारने की धमकी दी थी. इस बात की अभी तक पुलिस ने पुष्टि नहीं की है कि आरोपी ने किस कारण से इस घटना को अंजाम दिया.
बता दें कि सोमवार को दिल्ली में लोकसभा में जाने से पहले सांसद रंजीता को फोन पर एक अज्ञात शख्स ने फोन कर गोली मारने की धमकी दी. रंजीता कोली ने बताया कि सोमवार को वह लोकसभा में जाने की तैयारी कर रही थी. उससे करीब 1 घंटे पहले मोबाइल पर किसी अज्ञात शख्स का फोन आया. उसने उन्हें कहा कि पहले तो तुम्हारी गाड़ी पर हमला किया था लेकिन अब यदि अवैध खनन का मामला उठाया तो गोली भी मार दी जाएगी.
यह भी पढ़ें. चूरू में DOUBLE MURDER: दो चरवाहों की हत्या कर शव बांधा चारपाई से, वाहनों में भरकर ले गए 60 बकरियां
सांसद कोली ने बताया कि सोमवार को लोकसभा में वो भरतपुर जिले के कामां और पहाड़ी क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को लेकर मुद्दा उठाने जा रही थी. अवैध खनन का मुद्दा उठाने से रोकने के लिए किसी अज्ञात शख्स ने उन्हें यह धमकी दी है. सांसद रंजीता कोली ने कहा कि मैं इस तरह की धमकियों से डरने वाली नहीं हूं और लोकसभा में भरतपुर जिले में हो रहे अवैध खनन का मुद्दा जरूर उठाऊंगी.
गौरतलब है कि करीब 2 महीने पहले 27 मई की मध्यरात्रि को भरतपुर जिले के हलैना क्षेत्र में सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर हमला किया गया था. हमने में सांसद रंजीता कोली को किसी प्रकार की चोट नहीं आई लेकिन पुलिस अब तक हमलावरों को पकड़ नहीं पाई है.