ETV Bharat / state

भरतपुर में प्रशासन सख्त, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लापरवाही बरतने पर कटे चालान - लापरवाही पर कटे चालान

भरतपुर में सोमवार को जिला प्रशासन एक बार फिर एक्शन में दिखा. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना मास्क वाले लोगों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की.

corona pandemic guidelines, भरतपुर जिला प्रशासन
भरतपुर में लापरवाह लोगों का प्रशासन ने काटा चालान
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 2:05 AM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन पर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक जिले में 2392 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिसमें से 51 लोग की मौत भी हो चुकी है. उसके बावजूद लापरवाही बरतते हुए लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं और ना ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं.

भरतपुर में लापरवाह लोगों का प्रशासन ने काटा चालान

पढ़ें: 10 महीने बाद BSP का जागना और व्हिप जारी करना, BJP को मदद करने की नाकामयाब कोशिश: वाजिब अली

ऐसे में सोमवार को जिला प्रशासन एक बार फिर एक्शन में दिखा. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर निकले. इस दौरान बिना मास्क मिले लोगों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कई ऐसे दुकानदार मिले, जिन्होंने गाइडलाइंस को ताक पर रखकर दुकानों में 12-15 ग्राहकों बैठा रखा था. इनमें से कोई भी ना मास्क लगाया था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहा था. ऐसे में चालान काटे गए.

एसडीएम संजय गोयल ने बताया कि जिले में दिन पर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है और लोग गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर में कार्रवाई की गई है, जिससे लोग मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की पालना करें.

पढ़ें: Special : अनलॉक के बाद भी लोहा और पेपर उद्योग 'लॉक'...मैन पावर की कमी बड़ी समस्या

गौरतलब है कि सरकार द्बारा कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया है, जिससे आमजन इस महामारी के प्रति सतर्क रहें. वहीं, भरतपुर में प्रशासन ने बाजारों का समय भी सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया है, जिससे लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें. इसके बावजूद लोग कोरोना महामारी को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को जनता के प्रति सख्त रुख अपनाना पड़ रहा है.

भरतपुर. जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन पर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक जिले में 2392 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिसमें से 51 लोग की मौत भी हो चुकी है. उसके बावजूद लापरवाही बरतते हुए लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं और ना ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं.

भरतपुर में लापरवाह लोगों का प्रशासन ने काटा चालान

पढ़ें: 10 महीने बाद BSP का जागना और व्हिप जारी करना, BJP को मदद करने की नाकामयाब कोशिश: वाजिब अली

ऐसे में सोमवार को जिला प्रशासन एक बार फिर एक्शन में दिखा. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर निकले. इस दौरान बिना मास्क मिले लोगों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कई ऐसे दुकानदार मिले, जिन्होंने गाइडलाइंस को ताक पर रखकर दुकानों में 12-15 ग्राहकों बैठा रखा था. इनमें से कोई भी ना मास्क लगाया था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहा था. ऐसे में चालान काटे गए.

एसडीएम संजय गोयल ने बताया कि जिले में दिन पर दिन कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है और लोग गाइडलाइंस की पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर में कार्रवाई की गई है, जिससे लोग मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की पालना करें.

पढ़ें: Special : अनलॉक के बाद भी लोहा और पेपर उद्योग 'लॉक'...मैन पावर की कमी बड़ी समस्या

गौरतलब है कि सरकार द्बारा कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया है, जिससे आमजन इस महामारी के प्रति सतर्क रहें. वहीं, भरतपुर में प्रशासन ने बाजारों का समय भी सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया है, जिससे लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें. इसके बावजूद लोग कोरोना महामारी को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को जनता के प्रति सख्त रुख अपनाना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.