भरतपुर. सोमवार देर रात चिकसाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली और एक कार सहित 111 पेटी देसी शराब जब्त की है. वहीं , पुलिस को आता देख शराब तस्कर मौके से भाग निकले. पुलिस के अनुसार बाजार में शराब की कीमत करीब एक लाख से ऊपर की है.
पढ़ें. जेडीए के तत्कालीन प्रवर्तन निरीक्षक को दो साल की सजा
चिकसाना थानाधिकारी श्रवण पाठक ने बताया कि कल देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना इलाके के गांव पिपला नगला में ट्रैक्टर और एक कार में अवैध शराब भरी जा रही है. जिसके बाद थाने का जाब्ता मौके पहुंचा. पुलिस को आता देख आरोपी वहां से भाग खड़े हुए. थानाधिकारी ने बताया कि हमने आरोपियों का खेतों में काफी पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठा कर आरोपी भागने में कामयाब रहे.
जिसके बाद पुलिस ने जब ट्रैक्टर और गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 5 हजार 3 सो 28 देशी पव्वे मिले. जिसको जब्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस गाड़ी और ट्रैक्टर के मालिक की जानकारी में जुट गई है जिससे शराब तस्करों की तलाश की जा सके. पुलिस ने बताया कि बाजार में इस शराब की कीमत 1 लाख 86 हजार है.