कामां (भरतपुर). कामां बार एसोसिएशन का चुनाव, चुनाव अधिकारी, अपर लोक अभियोजक शरीफ खान और वरिष्ठ अधिवक्ता शैवाल शर्मा की देखरेख में संपन्न हुआ. जिसमें सुंदर सिंह एडवोकेट को अध्यक्ष और अमित शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया है.
चुनाव अधिकारी शरीफ खान ने बताया कि बार एसोसिएशन के चुनावों के लिए नामांकन के लिए अध्यक्ष पद पर सुंदर सिंह, अकतर, जाकरदीन और धनेश कुमार ने अपनी-अपनी नामांकन दाखिल किए. वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए अमित शर्मा और फखरुद्दीन ने भी अपने-अपने नामांकन दाखिल किए. जिसके बाद मतदान प्रक्रिया कराई गई, जिसमें अध्यक्ष पद पर सुंदर सिंह ने 60 मत प्राप्त कर 38 वोटों से जीत हासिल की. वहीं जफरुद्दीन को 22 मत प्राप्त हुए, जबकि अख्तर और धनेश को एक भी मत प्राप्त नहीं हुए.
पढ़ेंः मिलावटी माल से सावधान! 200 किलोग्राम नकली पनीर और 150 किलो दूध कराया नष्ट
इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर अमित शर्मा को 50 मत प्राप्त हुए और फखरुद्दीन को 32 मत प्राप्त हुए, जिनमें 18 वोटों से अमित शर्मा ने जीत हासिल की. जिसके बाद चुनाव अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया. चुनाव के बाद निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह एडीजे कैलाश चंद अठवासिया, एसीजेएम मनोज कुमार निमोरिया और सिविल जज रमेश कुमार कराडिया के आतिथ्य में संपन्न हुआ. जिसमें अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के नव मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत किया. इस मौके पर बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे.